
Tips for personality : जिन लोगों की भौहें बिल्कुल सेटल्ड होती हैं उन्हें बहुत सम्मान मिलता है.
Eyebrow Personality tips: बहुत से लोग इंसान को एक नजर में देखकर उसके बारे में जान जाते हैं कि वो किस स्वभाव का इंसान है. इसको लेकर आपके दिमाग में सवाल उठता होगा आखिर कैसे वो इस बारे में पता लगा लेते हैं. तो आपको बता दें कि इसमें अनुभव काम आता है. और कुछ ट्रिक्स भी होते हैं जिससे सामने वाली की पर्सानालिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आईब्रो की बनावट से किसी के बारे में जानें.
यह भी पढ़ें
खांसते हुए हो गए हैं महीने तो अब मुश्किल से मुश्किल खांसी को जड़ से मिटा देगा ये देसी नुस्खा, बस तैयार करें ऐसे
मच्छर भगाने का यह देसी नुस्खा आजमाकर देखिए, घर में नहीं दिखेगा एक भी Mosquito, खर्चा भी आएगा बेहद कम
Foods to avoid in Piles: पाइल्स की समस्या है को इन चीजों से बना लें दूरी, नहीं तो दर्दनाक हो सकता है नतीजा
आईब्रो से कैसे जानें किसी के बारे में | How to know about someone from eyebrows
- बीच से कटी हुई भौहें- अगर किसी व्यक्ति की भौहें बीच से उड़ी हुई हैं या कट है तो ऐसे लोगों को आर्थिक मामले में परेशानियों को सामना करना पड़ता है. इन लोगों को जीवन में बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती है.
- सेट आईब्रो- औऱ जिन लोगों की भौहें बिल्कुल सेटल्ड होती हैं उन्हें बहुत सम्मान मिलता है. ऐसे लोगों का स्वभाव बहुत जिद्दी होती है. कोई भी चीज पाने के लिए ऐसे लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
- लंबी भौहें- जिन लोगों की भौहें कान-तक होती है वो स्वभाव से बहुत कंजूस होते हैं. पढ़ने में इनकी रुचि बहुत कम होती है. ऐसे लोग बहुत मिलनसार नहीं होते हैं.
- भौहें के बीच में खालीपन- जिन लोगों की भौहें बीच में खाली होती हैं ऐसे लोग बहुत स्पष्टवादी होते हैं. इन्हें जो ठीक लगता है मुंह पर बोल देते हैं. दांपत्य जीवन में विवाद बहुत होते हैं.
- महीन आईब्रो- जिन लोगों की आईब्रो बहुत महीन होती है ऐसे लोग कलात्मक होते हैं. बहुत कोमल दिल के होते हैं. ऐसे लोग जिंदा दिल और भौतिक सुख को पाने वाले होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.