विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

Karwa Chauth 2022: चाहती हैं कि चेहरे पर दिखे खूबसूरत निखार, तो मेकअप करते समय इन 10 बातों का रखें ख्याल 

Makeup Tips For Karwa Chauth: जल्द ही करवाचौथ आने वाला है और महिलाएं इस दिन साज-श्रृंगार के लिए बेहद उत्सुक भी रहती हैं. यहां ऐसे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनसे मेकअप बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आएगा. 

Karwa Chauth 2022: चाहती हैं कि चेहरे पर दिखे खूबसूरत निखार, तो मेकअप करते समय इन 10 बातों का रखें ख्याल 
Makeup Hacks: इस तरह करें करवाचौथ पर परफेक्ट मेकअप. 

Makeup Tips: जल्द ही करवाचौथ आने वाला है और महिलाओं की शॉपिंग व साज-श्रृंगार की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. करवाचौथ के दिन पत्नियां बड़े मन से तैयार होती हैं और अपनी पसंद के अनुसार लुक्स चुनती हैं. एक समय वह भी था जब सिर्फ लाल साड़ी और सुहागिन जैसा मेकअप हुआ करता था. आजकल आउटफिट्स भी तरह-तरह के पहने जाते हैं और मेकअप भी अलग-अलग स्टाइल के ट्रेंड्स (Trends) और लुक्स के हिसाब से किया जाता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन वाला मेकअप (Makeup) करना चाहती हैं जिससे आपके चेहरे पर निखार दिखे और मेकअप आपके नैन-नक्श को हाइलाइट करे तो यहां दिए गए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आएंगे. 

चाहते हैं कि बढ़ जाए बच्चों की लंबाई तो खिलाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, इस डाइट से Height में दिखेगा असर


ग्लोइंग मेकअप टिप्स | Glowing Makeup Tips 

  1. चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले उसे अच्छी तरह से क्लेंज करना ना भूलें. अपने फेसवॉश या क्लेंजर से चेहरे की गंदगी को साफ कर लें. 
  2. कई बार महिलाएं चेहरे पर बीबी या सीसी क्रीम सीधे ही लगा लेती हैं बजाय मॉइश्चराइजर लगाए. मॉइश्चराइजर ही आपकी स्किन को बाकि प्रोडक्ट्स होल्ड करने लायक बनाएगा इसलिए मॉइश्चराइजर स्किप ना करें. 
  3. अगर आपके पास प्राइमर (Primer) है तो जरूर लगाएं. इससे चेहरे के पोर्स नजर नहीं आते और मेकअप मुलायम दिखता है. 
  4. प्राइमर ना हो तो आप सनस्क्रीन को प्राइमर की तरह लगा सकती हैं. इससे बिल्कुल प्राइमर जैसा ही असर दिखता है. 
  5. अगर आपको फाउंडेशन लगाना नहीं आता है या फिर आप हैवी मेकअप नहीं करना चाहतीं तो सिर्फ कंसीलर लेकर आंखों के नीचे, नाक के किनारों पर और होठों के पास लगाकर ब्लेंड कर लें. 
  6. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपने फाउंडेशन को स्किन शेड के अनुसार रखें. अगर स्किन से मिलता-जुलता फाउंडेशन होगा तो आपका मेकअप परफेक्ट और नेचुरल नजर आएगा. 
  7. चमकदार मेकअप (Glowing Makeup) जोकि चेहरे पर भारी ना दिखे उसके लिए आप फाउंडेशन में प्राइमर मिलाकर बेस लगा सकती हैं. इससे फाउंडेशन लाइट लगता है. 
  8. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो पाउडर ब्लश आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वहीं, ड्राई स्किन की महिलाएं लिक्विड ब्लश और हाइलाइटर लगा सकती हैं. 
  9. फाउंडेशन (Foundation) और कंसीलर को चेहरे पर घिसे या रगड़ें ना बल्कि हल्के हाथ से ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से लगाएं. इससे यह स्किन पर अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा और अच्छा दिखेगा. 
  10. अपने मॉइश्चराइजर में हाइलाइटर डालकर अपने गले और गर्दन पर भी लगाएं. इससे आपके चेहरे का ग्लो और परफेक्ट नजर आएगा. 

स्टडी में आया सामने कि इस तरह वॉक करने पर बढ़ सकती है उम्र, आप भी जानिए किस तरह सैर करना है फायदेमंद 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ नजर आईं आलिया भट्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com