विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

बागी 2 की 'एक दो तीन' गर्ल जैकलीन ने बदला अपना LOOK, आपने देखा क्या?

सिंपल सफ़ेद टी-शर्ट और काले चश्मे के जरिए अभिनेत्री "रेस 3" के सेट पर स्टंट के दौरान आंख में लगी चोट की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रही है.

बागी 2 की 'एक दो तीन' गर्ल जैकलीन ने बदला अपना LOOK, आपने देखा क्या?
देखिए जैकलीन फर्नांडिस का यह नया क्यूट लुक!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जैकलीन फर्नांडिस का नया लुक
गर्मियों के लिए परफेक्ट है इनका हेयरकट
बागी 2 में 'एक दो तीन' में आएंगी नजर
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी -2' में जैकलीन फर्नांडिस 'एक दो तीन' गाने में नजर आने वाली हैं. यह गाना सबसे पहले माधुरी दीक्षित पर फिल्म 'तेजाब' में फिल्माया गया था. इस गाने में माधुरी और जैकलीन के डांस को लेकर काफी चर्चा है. इस बीच नई एक दो तीन गर्ल नए लुक में नजर आईं. इस लुक की एक झलक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली. 

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...

सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहने वाली जैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना नया लुक दर्शकों के साथ शेयर किया है जिसमें जैकी नए हेअरकट और सनग्लास में नज़र आ रही है और अभिनेत्री के इस नए लुक ने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है.

वायरल वीडियो नहीं...इस वजह से बढ़ रहे हैं प्रिया प्रकाश के फैन्स
 
jacky

जैकलीन का नया हेअरकट गर्मियों के सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. सूरज की किरणों के बीच ली गई इस तस्वीर में जैकलीन की खूबसूरती क़ाबिले तारीफ़ नज़र आ रही है.

Shilpa Shetty के ट्रेनर ने खोला राज, योगा से नहीं ऐसे घटाया 32 किलो वजन

सिंपल सफ़ेद टी-शर्ट और काले चश्मे के जरिए अभिनेत्री "रेस 3" के सेट पर स्टंट के दौरान आंख में लगी चोट की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रही है.

इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल

जैकलीन का यह नया लुक उनके "जुड़वा 2" के लुक से बिल्कुल विपरीत है जिसमें अभिनेत्री सीधे लंबे बालों में नज़र आई थी. वहीं, दूसरी ओर आगामी फिल्म "रेस 3" में जैकलीन एक बार फिर अपने कातिलाना लुक के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. 

देखें वीडियो - जैकलीन को भारी पड़ा ‘ढिशूम’ का प्रमोशन!​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com