
Children's Health: गर्मियों का मौसम आता है तो बच्चे और बड़े सभी पाउडर लगाते हैं या बच्चों को तो आमतौर पर पैरेंट्स पाउडर लगा देते हैं. छोटे बच्चे को मां नहलाकर उसके शरीर पर पाउडर लगा देती हैं. अब यह जो पाउडर बच्चे को लगाया जाता है यह टैल्कम पाउडर (Talcum Powder) होता है. कई बार यह सुनने में भी आया है कि टैल्कम पाउडर त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन (Pediatrician) डॉ. पवन मांडविया ने बताया कि एक साल से छोटे बच्चे को टैल्कम पाउडर लगाना चाहिए या नहीं. इस वीडियो को डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ऐसे में सभी पैरेंट्स को सुन लेनी चाहिए डॉक्टर की यह सलाह.
ब्लूबेरीज या काला जामुन, किससे मिलता है शरीर को ज्यादा फायदा, न्यूट्रिशनिस्ट ने गिनाए दोनों के फायदे
एक साल से छोटे बच्चे को टैल्कम पाउडर लगाना चाहिए या नहीं
डॉ. पवन मांडविया का कहना है कि एक साल से छोटे बच्चे को टैल्कम पाउडर नहीं लगाना चाहिए. डॉक्टर बताते हैं कि मां अक्सर ही बच्चे को नहलाकर उसके शरीर पर भर-भरकर टैल्कम पाउडर लगा देती हैं. बच्चे के हाथ-पैरों पर, छाती पर, पीठ पर, गर्दन पर और स्किन के फोल्ड्स के अलावा चेहरे पर भी टैल्कम पाउडर लगा दिया जाता है. डॉक्टर बताते हैं कि टैल्कम पाउडर में एरोसोल्स होते हैं. जब बच्चे के चेहरे और शरीर पर टैल्कम पाउडर लगाया जाता है तो बच्चे इस पाउडर को सांस के जरिए इनहेल कर लेते हैं. यह पाउडर बच्चों के शरीर में जाने से उसे छींके आने लगती हैं, सर्दी-खांसी (Cold Cough) होती है, सांस लेने में दिक्कत होती है और बार-बार टैल्कम पाउडर इस्तेमाल करने पर बच्चे को लंग्स की बीमारी टेल्कोसिस हो सकती है. कई स्टडीज बताती हैं कि टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टोस होता है जो कार्सीलोजेनिक होता है.
टैल्कम पाउडर की जगह पर क्या लगाएंडॉक्टर की सलाह है कि एक साल से छोटे बच्चे को टैल्कम पाउडर लगाने के बजाय नहलाने के बाद बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर लगाया जा सकता है.
डाइपर रैशेज पर टैल्कम पाउडर लगाते हैं तो क्या करें
अक्सर ही बच्चे को डाइपर की वजह से रैशेज हो जाते हैं. ऐसे में पैरेंट्स बच्चे के रैशेज पर टैल्कम पाउडर लगाते हैं. बच्चे को रैशेज ना हों और टैल्कम पाउडर लगाने की जरूरत ना पड़े इसके लिए बच्चे को बहुत ज्यादा देर तक डाइपर (Diaper) पहनाकर रखने से परहेज करें. आप डाइपर के बजाय बच्चे को कपड़े की लंगोट बनाकर पहना सकते हैं. लंगोट एक तरह का तिकोना कपड़ा होता है जो बच्चे को डाइपर की तरह पहनाया जाता है. इसे रियूजेबल डाइपर भी कह सकते हैं. बाहर ना सही लेकर घर के अंदर बच्चे को लंगोट पहनाई जा सकती है. कपड़े से बने होने के चलते लंगोट से बच्चे के शरीर पर रैशेज नहीं होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं