विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

International Beer Day 2022: स्वाद में सबसे अच्छी इन बीयर का नाम जानकर अपनी फेवरेट Beer भी भूल जाएंगे आप

International Beer Day 2022: इस इंटरनेशनल बीयर डे पर उन बीयर का मजा लें जिनका स्वाद सबसे अलग और हटकर है. आप अपने टेस्ट के अनुसार इन्हें कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.   

International Beer Day 2022: स्वाद में सबसे अच्छी इन बीयर का नाम जानकर अपनी फेवरेट Beer भी भूल जाएंगे आप
Best Beers in India: स्वाद में लाजवाब हैं ये बीयर. 

International Beer Day: बीयर का नाम सुनते ही दिमाग में एक चिल्लड झागदार ड्रिंक का ख्याल आता है. कई लोग सिर्फ किसी खास अवसर पर, बहुत से हफ्ते में एक बार, तो कुछ हर दूसरे-तीसरे दिन बीयर (Beer) शौक से पीते हैं. आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन बीयर को सेलिब्रेट करने के लिए भी एक खास दिन है. हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार के दिन इंटरनेशनल बीयर डे मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 2007 से  हुई थी. अगर आप भी बीयर के शौकीन हैं तो जरूर इस बीयर डे के दिन बीयर पीने के बारे में सोच रहे होंगे. तो चलिए हम बताते हैं बीयर के उन ब्रांड्स (Beer Brands) के बारे में जिनकी बीयर खासा पसंद की जाती है,

गैस के कारण छाती में होने लगा है दर्द तो इन 4 चीजों को खाने पर मिल सकती है राहत, जानिए इस्तेमाल का तरीका

सबसे अच्छे स्वाद वाली बीयर | Tasty and Refreshing Beer 

किंगफिशर 

किंगफिशर भारत के सबसे मशहूर ब्रांड्स में से एक है. बैंग्लोर बेस्ड यह ब्रांड 1970 से चला आ रहा है. अगर आपको अपनी बीयर स्ट्रोंग पसंद है तो आपको किंगफिशर स्ट्रोंग बीयर (Strong Beer) पसंद आएगी. जो लोग लाइट बीयर पसंद करते हैं वे किंगफिशर अल्ट्रा का मजा ले सकते हैं. प्रीमियम और कस्टमाइज ड्रिंक्स का ऑप्शन भी यह बीयर ब्रांड देता है. 

सिंबा 


इस बीयर को भी आप अपनी पसंद और टेस्ट के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं. सिंबा के 4 वैरिएंट्स हैं - स्टाउट, विट, लाइट और स्ट्रोंग. स्टाउट रिच डार्क कलर की बोल्ड और रस्टी फ्लेवर वाली बीयर है, विट में भारतीय मसालो का फ्लेवर है, लाइट बीयर स्मूद और क्रिस्पी है, तो वहीं स्ट्रोंग में कमाल का टेस्ट और अरोमा है. 

कोरोना 


कोविड के शुरुआती दौर में तो आपने इस बीयर का नाम खूब सुना होगा. अगर आपको हल्के कड़वे और मीठे स्वाद की बीयर पसंद है तो कोरोना बीयर (Corona Beer) आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है. इसे मग में लेकर इसमें नींबू का एक टुकड़ा डाल दें, आपको रिफ्रेश्ड महसूस होगा. 

वाइट राइनो 

इसे सबसे फाइन क्राफ्टेड बीयर में गिना जाता है. यह लाइट बीयर (Light Beer) है जो ऑरेंज पील, मेथी के दाने और अन्य रिफ्रेशिंग फ्लेवर्स से इन्फ्यूज्ड होती है. 
 

Blood Sugar कम करने के लिए डायबिटीज के पेशेंट्स नाश्ते में खा सकते हैं ये चीजें, सेहत रहती है अच्छी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com