विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2020

Immunity Booster Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में जरुर खाएं Vitamin C से भरपूर ये फल

Immunity Booster Foods: विटामिन सी का सेवन त्वचा को चमकाने, ठंड से लड़ने और प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Immunity Booster Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में जरुर खाएं Vitamin C से भरपूर ये फल
Immunity Booster Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में जरुर खाएं Vitamin C से भरपूर ये फल

Immunity Booster Foods: विटामिन सी (Vitamin C) का सेवन त्वचा को चमकाने, ठंड से लड़ने और प्रतिरक्षा (Immunity) को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसलिए ठंड से बचने के लिए विशेष रूप से सर्दियों के महीनों में खाए जाने वाले विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत जरूरी है. सर्दियों के आते ही आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लग जाती है. ऐसे आपके शरीर को ऊर्जा को बढ़ाने और बीमारियों और वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा हासिल करने की आवश्यकता होती है. तो आइए जानते हैं कि सर्दियों के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ कौन से हैं...

सर्दियों में लंग्स को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स

1.संतरा (Orange)

kgd9q87

संतरे खट्टे फलों में से है, जो विटामिन सी से भरपूर होता है. एक संतरे में लगभग 128 प्रतिशत विटामिन सी होता है.

2.अमरूद (Gauva)

9ruejje8

अमरूद सर्दियों का फल है जो विटामिन सी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. एक अमरूद में 280 प्रतिशत विटामिन सी होता है. अमरूद प्रतिरक्षा (Immunity) को बढ़ावा देने और मधुमेह (Diabetes) को रोकने के लिए बहुत अच्छा है.

Healthy Winter Diet: सर्दी के मौसम में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 6 सुपरहेल्दी फूड्स

3.ब्रोकोली (Broccoli)

tis4a7r8

मौसमी सब्जी  ब्रोकोली एक अच्छी कार्ब और हाई फाइबर से भरपूर होती है. यह प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और डाइट को कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा आहार है.

4.कीवी (Kiwi)

rf3ppg3g

अपने डेली डाइट में कीवी को शामिल करें, यह मौसमी फल प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है और विटामिन सी से भरपूर होता है.

Boost Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए, इन तीन चीजों से बने जूस का करें सेवन

5.पपीता (Papaya)

j4a8le0g

प्रतिरक्षा को बढ़ाने के साथ ही यह पाचन में भी सहायता करता है. यह फल विटामिन सी और विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.

यह भी पढ़ें- 

Vitamin-C Rich Foods: विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्सः

Health Tips: हेल्थ और स्कीन के लिए जरूरी है ये 4 विटामिन्स का सेवन

Mosambi Juice Recipe: मोसम्बी जूस में अलग टेस्ट चाहते हैं, तो घर पर ट्राई करें ये आसान रेसिपी

Food For Vitamin C: शरीर में 'विटामिन सी' लेवल को बढ़ाने के लिए डाइट में अभी से शामिल करें ये चीजें!

How Much Vitamin C: हेल्दी रहने और बीमारियों से बचने के लिए कितना विटामिन सी लेना चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com