विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

सिर्फ प्याज ही नहीं बल्कि इसके छिलके भी बालों को बनाते हैं घना, जान लीजिए कैसे करते हैं इस्तेमाल 

Onion Peels For Hair: प्याज के छिलके फेंक देते हैं तो कर रहे हैं गलती. बालों पर दिखता है इनका बेहतरीन असर, बस आना चाहिए लगाना. 

सिर्फ प्याज ही नहीं बल्कि इसके छिलके भी बालों को बनाते हैं घना, जान लीजिए कैसे करते हैं इस्तेमाल 
How To Use Onion Peels: बालों पर कमाल का असर दिखाते हैं प्याज के छिलके. 

Hair Care: जब बालों की देखरेख की बात होती है जो प्याज का जिक्र आता ही है. प्याज को बालों पर इस्तेमाल करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं. प्याज का रस बालों पर लगाया जाता है तो नारियल तेल के साथ मिलाकर इससे सिर की खूब मालिश भी होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं प्याजे के छिलके (Onion Peels) भी बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. प्याज के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई भी होता है. इन छिलकों के फायदे बालों को घना बनाने से लेकर उन्हें काला करने तक में नजर आते हैं. 

कम उम्र में ही हिलने लगे हैं दांत, तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू

बालों के लिए प्याज के छिलके | Onion Peels For Hair 

हेयर टोनर

प्याज के छिलकों से आप हेयर टोनर (Hair Toner) बनाकर लगा सकते हैं. इस हेयर टोनर को बनाने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में उबालें और जब पानी का रंग बदलकर गहरा हो जाए तो इसे आंच से हटा लें. इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरें और बालों पर छिड़कर 1 से 2 घंटे बाद सिर धो लें. 

काले बालों के लिए 

सफेद बालों (White Hair) को काला करने के लिए भी प्याज के छिलके आजमाए जा सकते हैं. इसके लिए 2 से 3 प्याज के छिलके प्लेट में निकालकर रखें. अब तवा या कढ़ाही को गर्म करें और उसमें प्याज के छिलके डालकर गर्म करें. प्याज के छिलके गर्म होकर काले हो जाएंगे. इसके बाद इन्हें पीसें. तैयार है आपकी डाई. इसमें तेल और एलोवेरा जैल मिलाकर बालों पर लगाएं और एक से डेढ़ घंटे बाद सिर धो लें. बालों पर काला रंग दिखने लगेगा. 

हेयर मास्क 

प्याज के छिलकों को बालों पर हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह भी लगाया जा सकता है. इसके लिए छिलके पीसें और इनमें एलोवेरा मिलाएं. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को बढ़ाने में इस हेयर मास्क का अच्छा असर दिखता है. इसे हफ्ते में एक बाल लगाया जा सकता है. चाहे तो इसमें प्याज का रस भी मिला सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com