विज्ञापन
Story ProgressBack

Unhealthy relationship sign : लाइफ पार्टनर के बात करने के ये 4 अंदाज बताते हैं आपसे बातें लगा है छिपाने

Relationship tips : हम आपको यहां पर कुछ रिलेशन टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है. तो चलिए जानते हैं.

Read Time: 3 mins
Unhealthy relationship sign : लाइफ पार्टनर के बात करने के ये 4 अंदाज बताते हैं आपसे बातें लगा है छिपाने
आपके बिना ही घूमने फिरने का प्लान बनाना भी अच्छा संकेत नहीं होता है एक रिलेशन के लिए.

Relationship tips: पति-पत्नी का रिलेशन प्यार और विश्वास (tips for husband wife) पर टिका होता है. यह इस रिलेशन की नींव होती है. लेकिन जब यह दोनों ही चीजें रिश्ते में कम होने लगती है तो फिर रिलेशन में दरार पड़ने लगती है. यह रिलेशनशिप को गलत ट्रैक पर ले जाता है. हम आपको यहां पर कुछ रिलेशन टिप्स (unhealthy relation sign) बताने वाले हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है. तो चलिए जानते हैं.

इस विटामिन की कमी आपकी रातों की नींद कर देती है गायब, इन चीजों को खाकर दूर कर सकते हैं डिफिशियंसी

कैसे पकड़ें पार्टनर का झूठ | paartanar ka jhooth kaise pakaden

- अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज (ignorance) कर रहा है, आपकी बातों को अनसुना कर रहा है तो फिर यह रिलेशन के लिए अच्छा संकेत (bad sign of relation) नहीं है. कुछ पूछने पर किसी और बात का जवाब दे रहा है तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है.

-हर बात को हंसकर टाल देना (Laughing at serious talk), एक हेल्दी रिलेशन के लिए अच्छा संकेत नहीं है. ऐसा पार्टनर तब करता है जब उसे आपको कोई बात भुलवानी होती है. वहीं आपका पार्टनर आपके लिए समय नहीं निकाल रहा है तो ये भी अच्छे संकेत नहीं हैं. यह भी रिलेशन में कई परेशानियां खड़ी कर सकता है. 

- आपके बिना ही घूमने फिरने का प्लान बनाना (Trying to avoid you) भी अच्छा संकेत नहीं होता है एक रिलेशन के लिए. इसका मतलब वो आपको एवाइड कर रहा है. इन सब संकेतो के मिलने पर आप पार्टनर से जरूर बात करें. इससे आपकी उलझन सुलझ सकती है.

- वहीं, आपका पार्टनर अगर सम्मान (disrespect) नहीं करता है, किसी के सामने कुछ भी बोल देता है तो ये अच्छे संकेत नहीं हैं. क्योंकि किसी भी रिश्ते में एक दूसरे की रिस्पेक्ट होना जरूरी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपके पेट की गैस ने आसपास वालों को भी कर दिया है परेशान, तो रसोई की ये 5 चीजें आएंगी आपके काम 
Unhealthy relationship sign : लाइफ पार्टनर के बात करने के ये 4 अंदाज बताते हैं आपसे बातें लगा है छिपाने
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Next Article
किस उम्र के बाद बच्चे पी सकते हैं चाय-कॉफी, जानिए एक उम्र तक बच्चों के लिए इनका सेवन क्यों है नुकसानदायक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;