विज्ञापन

कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? न्यूट्रिशनिस्ट ने शेयर की सबसे असरदार चीजों की लिस्ट

How to increase collagen: न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर नेचुरल तरीके से कोलेजन बढ़ा सकते हैं.

कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? न्यूट्रिशनिस्ट ने शेयर की सबसे असरदार चीजों की लिस्ट
कैसे बढ़ाएं कोलेजन?

What food has the most collagen: ब्यूटी की दुनिया में इस वक्त 'कोलेजन सप्लीमेंट्स' जबरस्ट ट्रेंड में है. खासकर लोग एंटी-एजिंग इफेक्ट पाने के लिए कोलेजन सप्लीमेंट्स या  कोलेजन पाउडर का सेवन करने लगे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या ये सप्लीमेंट्स वाकई स्किन को फायदा पहुंचाते हैं? कोलेजन स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है, लेकिन क्या सप्लीमेंट्स से इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस बारे में-

बाल बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया 30 दिनों में दिखने लगेगा फर्क

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इसे लेकर न्यूट्रिशनिस्ट खुशी छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, जब आप कोलेजन के सप्लीमेंट लेते हैं, तो आपके गट में मौजूद एसिड इसे छोटे-छोटे पार्टिकल्स में ब्रेक कर देता है. इसके बाद कोलेजन का अवषोशण होता है. आसान भाषा में समझें तो कोलेजन पाउडर हमारे शरीर में टूट जाता है और स्किन या बालों तक पहुंच ही नहीं पाता है. ऐसे में ज्यादातर मामलों में स्किन या बालों के लिए कोलेजन सप्लीमेंट्स लेने का कोई फायदा नहीं होता है.

तो फिर कैसे बढ़ाएं कोलेजन? 

इस सवाल का जवाब देते हुए न्यूट्रिशनिस्ट कहती हैं, आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर नेचुरल तरीके से कोलेजन बढ़ा सकते हैं. इसके लिए- 

साइट्रस फ्रूट्स खाएं 

कीवी, संतरा, नींबू, मौसमी जैसे साइट्रस फ्रूट्स में  विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो कोलेजन बनने की प्रक्रिया को तेज करता है. विटामिन C स्किन को अंदर से टाइट और ग्लोइंग बनाता है.

आंवला

आंवला एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है. यह शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और स्किन को यंग दिखने में मदद करता है.

भीगे बादाम

बादाम शरीर में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, साथ ही इनमें प्राकृतिक बायोटिन भी पाया जाता है, जो स्किन के साथ-साथ बालों और नाखूनों को भी मजबूत बनाता है. इसके लिए आप रोज सुबह 5-6 भीगे बादाम खाकर अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं.

ड्रैगन फ्रूट और बेरीज

इन फलों में ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करते हैं और फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं. इससे स्किन क्लियर और हेल्दी रहती है.

त्रिफला

इन सब से अलग पोषण विशेषज्ञ बताती हैं, त्रिफला पेट को साफ रखता है और गट हेल्थ सुधारता है. जब आपका डाइजेशन सही रहेगा, तो शरीर पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से सोखेगा, जिससे कोलेजन भी नेचुरली बढ़ेगा.

इस तरह डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर आप नेचुरल तरीके से कोलेजन को बूस्ट कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com