Breast size kaise kam kare : हैवी चेस्ट होने की समस्या कई महिलाओं को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करती है. कभी कपड़ों का फिट ठीक नहीं बैठता, कभी बाहर निकलने में झिझक महसूस होती है और कई बार सिर्फ भारीपन की वजह से बैक पेन भी बढ़ जाता है. ऐसे में सबसे आम सवाल यही उठता है कि क्या सिर्फ खाने से छाती का साइज कम किया जा सकता है. इसका जवाब है कि हां, डाइट शरीर में फैट स्टोर होने और हार्मोन के उतार-चढ़ाव पर बड़ा असर डालती है. अगर रोजमर्रा के खाने में कुछ बदलाव कर लिए जाएं, तो ब्रेस्ट फैट धीरे-धीरे घटने लगता है और हैवी चेस्ट हल्के महसूस होते है. ये कोई झटपट होने वाली प्रक्रिया नहीं है, लेकिन लगातार सही डाइट लेने से शरीर एक सकारात्मक बदलाव जरूर महसूस करता है.
बंदर किस चीज से डरते हैं? बंदर किस गंध से नफरत करते हैं, सूंघते ही भाग जाएंगे सारे
हाई फाइबर वाला खाना क्यों जरूरी है (Why High-Fiber Diet Helps)
फाइबर ऐसा न्यूट्रिएंट है जो शरीर में फैट स्टोर होने की स्पीड को कम करता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. जब भूख कंट्रोल में रहती है, तो ओवरईटिंग कम होती है और शरीर में जमा कुल फैट धीरे-धीरे घटने लगता है. ओट्स, दलिया, सेब, नाशपाती और दालें शरीर को हल्का रखती हैं और डाइजेशन बेहतर करती हैं. जब कुल बॉडी फैट कम होता है, तो उसका असर ब्रेस्ट एरिया पर भी दिखाई देता है और हैवी चेस्ट धीरे-धीरे कम भारी महसूस होती है.

Photo Credit: iStock
स्लिम प्रोटीन कैसे मदद करता है (How Lean Protein Supports Fat Loss)
स्लिम या लो-फैट प्रोटीन शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. जब शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है, तो फैट कम होने लगता है. अंडे का सफेद हिस्सा, लो-फैट पनीर, दालें, फिश या चिकन जैसे विकल्प न सिर्फ शरीर को ऊर्जा देते हैं बल्कि मसल्स बिल्ड करके फैट कटिंग को भी आसान बनाते हैं. नियमित रूप से इनका सेवन करने से ऊपरी शरीर का फैट धीरे-धीरे कम होता है और ब्रेस्ट का शेप भी नैचुरली घटने लगता है.
हार्मोन बैलेंस करने वाले फूड्स (Hormone-Balancing Foods)
हैवी चेस्ट का एक बड़ा कारण शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का बढ़ा हुआ स्तर होता है. इसलिए डाइट में ऐसे फूड शामिल करना जरूरी है जो हार्मोन को स्टेबल रखें. अलसी, तिल, कद्दू के बीज और हरी सब्जियां जैसे ब्रोकोली, पत्ता गोभी और फूलगोभी शरीर में एस्ट्रोजन को संतुलित रखकर फैट स्टोर होने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. नियमित रूप से इन फूड्स का सेवन छाती के आकार पर सकारात्मक असर डालता है.
हल्के फल–सब्जियां और हर्बल टी (Light Fruits & Herbal Teas)
कम कैलोरी वाले फल और पानी से भरपूर सब्जियां वजन घटाने में बेहद सहायक होती हैं. खीरा, गाजर, पपीता और तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और कैलोरी बहुत कम देते हैं. ग्रीन टी और अदरक–नींबू वाली हर्बल टी फैट बर्निंग को तेज करती है और शरीर से सूजन भी कम करती है. यह छोटे-छोटे बदलाव मिलकर हैवी चेस्ट को हल्का करने में धीरे-धीरे असर दिखाते हैं.
क्या चीजें न खाएं (What To Avoid)
बहुत ज्यादा मीठा, फास्ट फूड, तला हुआ खाना और ज्यादा सोया प्रोडक्ट्स शरीर में कैलोरी और हार्मोन दोनों को बढ़ाते हैं. ऐसा होने से ब्रेस्ट एरिया में फैट स्टोर होना तेज हो जाता है. इसलिए ब्रेस्ट रिडक्शन डाइट अपनाते समय इन चीजों से काफी हद तक बचना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं