विज्ञापन

मकड़ी के जाले कैसे खत्म करें? जाला हटाकर छ‍िड़क दें ये चमत्‍कार‍िक घोल, फ‍िर दोबारा घर में नहीं आएगी स्‍पाइडर

मकड़ी को घर से भगाने के लिए क्या करें? घर में बार-बार मकड़ियों के जाले बन जाते हैं? तो परेशान न हों. जानिए कैसे तंबाकू, नींबू और नारियल तेल से बना नेचुरल घोल मकड़ियों को हमेशा के लिए घर से दूर रख सकता है.

मकड़ी के जाले कैसे खत्म करें? जाला हटाकर छ‍िड़क दें ये चमत्‍कार‍िक घोल, फ‍िर दोबारा घर में नहीं आएगी स्‍पाइडर
मकड़ी के जाले किस चीज से दूर जाते हैं?

Ghar me jale kaise hataye : क्या आपके घर में भी मकड़ियों ने जाले बना-बनाकर कब्जा कर रखा है. बार-बार हटाने के बाद भी वापस चली आती हैं. कोने-कोने से उन्हें हटा पाना मुश्किल लग रहा है. अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बड़ी ही आसानी से मकड़ियों को हटाकर (Natural ways to get rid of spiders indoors) घर को गंदगी, धूल और बैक्टीरिया से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें कुछ नेचुरल चीजें (Homemade spider repellent spray) आपके बड़े काम आ सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे घर पर ही नेचुरल घोल बनाकर मकड़ियों के जाले (How to permanently remove spider webs from home) को हमेशा-हमेशा के लिए हटा सकते हैं.

30 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया रोज बस 1 चम्मच खा लें ये चीज, एक महीने में नजर आएगा असर

मकड़ियों के जाले हटाने के लिए घोल के लिए जरूरी चीजें | makdi se hmesha ke liye chutkara kaise paye

1. तंबाकू का पत्ता, जिसकी गंध मकड़ियों को पसंद नहीं आती हैं.

2. नींबू का रस या विनेगर, जिनकी खट्टी खुशबू मकड़ियों को और दूर रखती है.

3. नारियल का तेल, जो घोल को सतह पर लंबे समय तक टिकने में मदद करता है.

4. स्प्रे बोतल, जो घोल को स्टोर करने और छिड़कने में मदद करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

नेचुरल घोल कैसे बनाएं और इस्तेमाल का तरीका

स्टेप 1: तंबाकू का पानी तैयार करें

सबसे पहले एक कटोरी पानी में तंबाकू का पत्ता तोड़कर डालें. इसे 5-6 घंटे के लिए छोड़ दें, ताकि तंबाकू के गुण पानी में पूरी तरह मिल जाएं. तंबाकू की गंध मकड़ियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. यह उन्हें घर के उस हिस्से से दूर रखती है. यह तरीका खासकर कोनों और छत के किनारों के लिए बहुत असरदार है.

स्टेप 2: नींबू या विनेगर और नारियल तेल मिलाएं

तंबाकू वाला पानी तैयार होने के बाद इसमें नींबू का रस या 2-3 चम्मच विनेगर डालें. खट्टी खुशबू मकड़ियों को दूर रखने में और मदद करती है. अब घोल को छन्नी से छान लें ताकि पत्ते या बचा हुआ कचरा निकल जाए. इसके बाद इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं. यह तेल घोल को सतह पर लंबे समय तक टिकने में मदद करता है और मकड़ी का जाल कमजोर करता है.

स्टेप 3: घोल को मकड़ी के जाल पर छिड़कें

घोल तैयार होने के बाद इसे मकड़ी के जाल पर अच्छे से स्प्रे करें. कुछ मिनट इंतजार करें और फिर झाड़ू या कपड़े की मदद से जाले को हटा दें. यह तरीका सिर्फ जाले को हटाने तक सीमित नहीं है. घोल मकड़ी को परेशान करता है और वो उसी जगह नया जाल नहीं बनाएगी.

स्टेप 4: नियमित इस्तेमाल से हमेशा के लिए जाले रोकें

अगर आप चाहते हैं कि मकड़ियां घर में दोबारा जाल न बनाएं, तो इस घोल को हर 1-2 हफ्ते में घर के कोनों, खिड़कियों और अलमारियों पर छिड़कें. नियमित इस्तेमाल से मकड़ियां उस जगह पर नहीं आएंगी. आपका घर हमेशा साफ, गंदगी से दूर और खूबसूरत बना रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com