
बेहतरीन लुक पानें में बाल काफी अहम भूमिका निभाते हैं. देखा जाए तो ज्यादातर लोग अपने बालों को नया स्टाइल देने की हर कोशिश करते हैं. किसी शादी, पार्टी या स्पेशल मूवमेंट के दौरान कर्ल हेयरस्टाइल लुंक में चार चांद लगा देता है. कई महिलाओं के हेयर नेचुरल तरीके से ही कर्ल होते हैं, लेकिन ज्यादातर कर्ल बालों के लिए कई तरीके अपनाती हैं. ऐसे में कई स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है, जो बालों को खासा नुकसान पहुंचाते हैं या पहुंचा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना स्टाइलिंग टूल्स के ही कर्ल हेयर पा सकेंगी. खास बात है कि इनसे बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा!
जानें बिना स्टाइलिंग टूल्स के बालों को कैसे करें कर्ल!
घर पर ही बिना स्टाइलिंग टूल्स के कर्ल हेयर पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी. इन तरीकों को अपनाकर पाएं कर्ल हेयर...
1. ब्रेडिंग
बालों को कर्ल करने के लिए ब्रेडिंग एके बेस्ट तरीका माना गया है. इसमें आपको बालों को धोने के बाद उन्हें कॉम्ब से सुलझाना होगा. अब बालों को कई हिस्सों में बांट लें और उनकी पतली पतली ब्रेड यानी चोटियां बनाना शुरू कर दें. ध्यान रहे कि इस दौरान बालों में हल्की नमी जरूर बनी रहे. अब उन्हें रात भर के लिए ऐसा ही छोड़ दें और अगली सुबह आराम से चोटियों को खोलें. इससे आप कर्ल हेयर पा सकेंगी.
Hair care: लंबे बालों के लिए अपनाएं ये होम रेमेडीज और 9 टिप्स

ब्रेडिंग से बालों को नया लुक दें
2. बालों में जूड़ा बनाएं
सबसे पहले बालों को धोएं और उसके बाद कॉम्ब से उन्हें सुलझा लें. इसके बाद बालों में एक बन यानी जूड़ा बनाएं. अगर आप ज्यादा कर्ल हेयर चाहती हैं, सिर पर एक की जगह दो बन्स बनाएं. ध्यान दें कि जूड़े कुछ घंटों तक किसी भी तरह से खुल न पाए, इसके लिए आप बॉबी पिन्स या हेयर टाई का इस्तेमाल कर सकती हैं. अब कुछ घंटों बाद अपने बालों को खोल दें और शानदार कर्ल हेयर पाएं!
जानें आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स के कारण, इन्हें खत्म करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
3. ट्विस्ट एंड रोल
इस तरीके में भी पहले बालों को गीला करें और फिर उन्हें कॉम्ब से सुलझा लें. अब सामने से बालों के कुछ हिस्से को एक दिशा में घुमाएं. बाद में, ट्विस्टेड स्ट्रैंड को एक टाइट बन में रोल करें जिसमें बॉबी पिन और हेयर टाई का इस्तेमाल किया गया हो. दूसरे बालों के साथ इसे दोहराएं और उन्हें रात भर ऐसे ही रहने दें. इससे कर्ल हेयर पाने में आसानी होगी.
4. पुरानी टी-शर्ट का इस्तेमाल करें
इस टिप में आप एक पुरानी टी-शर्ट लें और काटकर उसकी कई स्ट्रीप्स बना लें. अब धोएं और कॉब्म से सुलझाएं हुए बालों में इन स्ट्रीप्स का इस्तेमाल करें. इसके लिए बालों का कुछ हिस्सा लें और उसके आसपास स्ट्रीप को एक ही दिशा में घुमाएं. जब ऐसा हो जाएं तो पिन की मदद से इसे किसी तरह बांध दें. ऐसा दूसरे बालों के साथ भी करें और उन्हें रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
5. कर्ल के लिए सॉक्स का यूज
बिना स्टाइलिंग टूल के घर पर कर्ल बाल पाने में सॉक्स का इस्तेमाल काफी ट्रेंड कर रहा है. अपने बालों में स्प्रे का इस्तेमाल करें और फिर उन्हें कई हिस्सों में बांट लें. एक सॉक लें और उसे बंटे हुए बालों में ब्रेड करना शुरू कर दें. बालों को सॉक्स से बांध देने के बाद उन्हें रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अगली सुबह आराम से सॉक्स को बालों से अलग करें. ऐसा कई बार करने से आप कर्ल हेयरस्टाइल को बिना स्टाइलिंग टूल के आसानी से पा सकेंगी.
अहम टिप्स: बालों को कर्ल करने से पहले हमेशा उन्हें अच्छे धोने और कॉब्म से सुलझाने की प्रक्रिया को जरूर फॉलो करें. साथ ही कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों को कर्ल करने में दिक्कत आ सकती है. जब भी बालों को कर्ल करें उस दौरान कॉम्ब या ब्रश का इस्तेमाल न करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं