विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

बालों में फिटकरी ऐसे लगाएंगे तो हेयर ग्रोथ होगी अच्छी, झड़ने की समस्या से मिल जाएगी राहत

Hair care tips : आज हम आपको फिटकरी का इस्तेमाल बालों के लिए कैसे कर सकते हैं उसके, बारे में बताने वाले हैं. 

बालों में फिटकरी ऐसे लगाएंगे तो हेयर ग्रोथ होगी अच्छी, झड़ने की समस्या से मिल जाएगी राहत
इसके अलावा बाल में इस मिश्रण को लगाने से कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है.

Fitkari in hair care :  फिटकारी त्वचा और बालों (how many benefits of fitkari) के के अपने लाभ के लिए जानी जाती है. सौंदर्य प्रसाधनों में उपयोग की जाने वाली फिटकरी पोटेशियम फिटकरी है जिसमें कसैले और बैक्टीरियोस्टेटिक गुण होते हैं. ऐसे में आज हम आपको फिटकरी का इस्तेमाल बालों के लिए कैसे कर सकते हैं, उसके  बारे में बताने वाले हैं. आपको यूरिन में हो रही है जलन तो इस बीज का पानी पिएं, इससे मिलेगा बहुत आराम

फिटकरी बालों में कैसे करें अप्लाई

1- आप फिटकरी को नारियल तेल में मिक्स करके लगा सकते हैं. नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बाल में होने वाले इंफेक्शन को कम करता है. साथ ही बाल में नमी बनाए रखने का काम करता है.

2- इससे बाल में होने वाला इंफेक्शन भी कम होता है, इससे रूसी की परेशानी दूर होती है. इससे हेय़रफॉल भी रुकता है. फिटकरी बालों को मजबूती देता है. 

यह भी हैं फायदे 

- फिटकरी और नारियल तेल (coconut oil and fitkari) दोनों में ही रोगाणुरोधी गुण होते हैं. जो पसीने से आने वाली बदबू को दूर करते हैं. यह आपको पूरा दिन तरोताजा रखते हैं. फिटकरी के कसैले और नारियल तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण बेस्ट स्किन टोनर की तरह काम करते हैं.

- यह मुहांसो (acne) को भी कम करने का काम करता है. फिटकरी के एंटीसेप्टिक गुण (antiseptic) संक्रमण को रोकते हैं, जबकि नारियल तेल का हीलिंग गुण (healing agent) घाव के निशान को कम करता है.

Parenting tips : सद्गुरु से जानिए क्या चीज बच्चों को कभी नहीं दिखानी चाहिए

3-  इसके अलावा बाल में इस मिश्रण को लगाने से कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है. इससे बालों का नेचुरल कालापन बरकरार रहता है. और अगर बाल सफेद होते हैं तो वो रुक जाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com