विज्ञापन

गालों पर दिखते हैं गड्ढे तो अंडे को लगाएं इस तरह, सिंकुड़ने लगेंगे Open Pores

Open Pores Home Remedies: ओपन पोर्स की दिक्कत होती है तो स्किन का टेक्सचर भी बिगड़ने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन ओपन पोर्स को कम किया जा सकता है. 

गालों पर दिखते हैं गड्ढे तो अंडे को लगाएं इस तरह, सिंकुड़ने लगेंगे Open Pores
How To Shrink Open Pores: इस तरह कम होने लगते हैं ओपन पोर्स.

Skin Care: त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों में से एक है ओपन पोर्स की दिक्कत. चेहरे के टी जोंस यानी हाई ऑयल प्रोड्यूसिंग हिस्सों पर ओपन पोर्स (Open Pores) दिखने लगते हैं. ये ज्यादातर गाल, ठुड्डी और माथे पर नजर आते हैं. स्किन पर हेयर फॉलिकल्स होते हैं जिनसे सीबम का प्रोडक्शन होता है. कुछ पोर्स बड़े होते हैं जिन्हें ओपन पोर्स कहा जाता है. ये चेहरे पर गड्ढे की तरह नजर आते हैं जिनपर मेकअप भी ठीक तरह से नहीं सेट होता. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि किसी तरह इन ओपन पोर्स को कम किया जा सके. इन ओपन पोर्स को कम करने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, कुछ बातों को ध्यान में रखने पर ओपन पोर्स कम होने लगते हैं. 

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को हटाती है घर की यह चीज, 2 या 3 बार लगाने पर ही दिखने लगेगा असर 

ओपन पोर्स के घरेलू उपाय | Home Remedies For Open Pores 

अंडे की सफेदी

अंडे को सही तरह से त्वचा पर लगाया जाए तो ओपन पोर्स की दिक्कत कम होने लगती है. अंडे का सफेद हिस्सा त्वचा को टाइट करने और ओपन पोर्स को सिकुड़ने में मदद करता है. ऐसे में अंडे के सफेद हिस्से यानी एग वाइट (Egg White) को लेकर फेंट लें. इसे ओपन पोर्स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

बेकिंग सोडा का स्क्रब 

ओपन पोर्स को एक्सफोलिएट करने पर भी फायदा नजर आ सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का स्क्रब बनाया जा सकता है. बेकिंग सोडा का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में जरूरत के अनुसार बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी डालकर पेस्ट बनाएं. इस स्क्रब को चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए लगाएं और हल्के हाथ से मलते हुए छुड़ा लें. हफ्ते में एक बार यह नुस्खा आजमाया जा सकता है. 

मुल्तानी मिट्टी 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने पर ओपन पोर्स को सिंकुड़ने में मदद मिल सकती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्सेस ऑयल को कम करती है और सीबम कम होने पर ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इसे हफ्ते में एक से 2 बार लगाया जा सकता है. 

सेब का सिरका 

स्किन को सेब के सिरके से टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और ओपन पोर्स का आकार कम होने लगता है. एक कटोरी में सेब का सिरका लें और इसमें बराबर मात्रा में पानी मिला लें. इस मिश्रण में रूई को डुबोकर इसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन पर चमक भी आ जाती है. 

बर्फ का टुकड़ा 

ओपन पोर्स पर बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. बर्फ के टुकड़े को स्किन पर मलें. 10 से 15 मिनट त्वचा को आइस थेरैपी दें. इससे स्किन पर ताजगी महसूस होती है और निखार बना रहता है सो अलग. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com