विज्ञापन

घर पर बने इस लेप से मिनटों में मर जाएंगी जूं, एक-एक लीक का भी हो जाएगा सफाया, जान लें Doctor Hansaji का ये जबरदस्त नुस्खा

Hair Lice Remedy: डॉ. हंसाजी ने एक खास नुस्खा बताया है, जो नेचुरल तरीके से जुओं का सफाया करने में असर दिखा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

घर पर बने इस लेप से मिनटों में मर जाएंगी जूं, एक-एक लीक का भी हो जाएगा सफाया, जान लें Doctor Hansaji का ये जबरदस्त नुस्खा
बालों से एक-एक जूं को साफ कर देगा ये लेप

Hair Lice Remedy: सिर में जुएं होना एक आम समस्या है. वैसे तो बच्चे इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं. हालांकि, कई बार उनके संपर्क में आने या स्कैल्प की ठीक तरीके से साफ-सफाई न रखने के चलते बड़े लोगों के सिर में भी जुएं हो जाती हैं. अब, जूं न केवल शर्मिंदगी का कारण बनती हैं, बल्कि इससे सिर में खुजली और जलन की परेशानी भी बढ़ जाती है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको बालों से जुओं का पूरी तरह सफाया करने का एक असरदार नुस्खा बता रहे हैं. ये नुस्खा डॉ. हंसाजी के नाम से मशहूर योग गुरु हंसा योगेन्द्र ने बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

पानी पीते ही तुरंत भागना पड़ता है टॉयलेट? जानें बार-बार पेशाब आए तो क्या करें, कैसे दूर होगी ये दिक्कत

क्या है ये खास तरीका?

डॉ. हंसाजी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताती हैं, एक खास नुस्खे से आप मिनटों में बालों से अधिकतर जुओं का सफाया कर सकते हैं. वहीं, अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी और ये दोनों ही चीजें आपको अपनी किचन में आसानी से मिल जाएंगी. 

क्या है ये नुस्खा?
  • इसके लिए सबसे पहले 5 से 7 लहसुन की कलियों को अच्छी तरह कूट लें. 
  • अब, इसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
  • इस पेस्ट को अपने स्कैल्प यानी सिर की त्वचा पर ब्रश या उंगलियों की मदद से अच्छी तरह लगाएं.
  • इसे 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.
  • 30 मिनट बाद, पहले बारीक दांतों वाली कंघी (Lice Comb) से बालों को अच्छे से कॉम्ब करें. इससे जुएं और उनके अंडे (लीक) बाहर निकलने लगेंगे. फिर अपने सिर को माइल्ड शैम्पू या हर्बल शैम्पू से धो लें.
कितना असरदार है यह उपाय?

डॉक्टर हंसाजी के अनुसार, लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड और नींबू का एसिडिक नेचर मिलकर जुओं को खत्म करने का काम करते हैं. यह मिश्रण न सिर्फ जुओं को मारता है, बल्कि उनके अंडों को भी नष्ट कर देता है. अगर आप यह उपाय 2-3 बार नियमित रूप से करें तो जुओं से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है.

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले थोड़ा-सा पेस्ट हाथ पर लगाकर टेस्ट करें. अगर ऐसा करने से आपको सिर में जलन या खुजली का एहसास हो, तो इस तरीके को आजमाने से बचें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com