White Hair Remedies: बालों का सफेद होना प्राकृतिक प्रक्रिया है और उम्र बढ़ने के साथ ही बाल पकने लगते हैं जिस चलते सफेद नजर आने लगते हैं. ऐसे में इन बालों को तोड़ने से भी कोई फायदा नहीं होता है और धीरे-धीरे पूरा सिर ही सफेदी से ढकना शुरू हो जाता है. ऐसे में बाजर से हेयर डाई खरीदकर लगाई जा सकती है. लेकिन, बाजार की हेयर डाई केमिकल से भरपूर होती है और बालों के टेक्सचर को प्रभावित करती है. ऐसे में घर पर ही हेयर डाई (Homemade Hair Dye) बनाकर बालों को रंगा जा सकता है. इससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता है और बाल इफेक्टिव तरीके से काले भी हो जाते हैं. यहां जानिए इस हेयर डाई को बनाने का तरीका.
खाली पेट पपीता खाने पर शरीर पर कैसा दिखता है असर, जानिए इस फल के सेहत से जुड़े फायदे
सफेद बालों के लिए घर पर बनी हेयर डाई | Homemade Hair Dye For White Hair
इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको मेहंदी (Mehendi) की जरूरत होगी. एक कटोरी में मेहंदी का पाउडर डालें और इसमें चायपत्ती का पानी मिला लें. इस पेस्ट का असर बढ़ाने के लिए मेहंदी से आधी मात्रा में इंडिगो पाउडर मिला लें. इंडिगो पाउडर आसानी से बाजार में मिल जाता है. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं और 45 से 50 मिनट तक लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. यह पेस्ट सफेद बालों को जड़ों से सिरों तक काला करने में असरदार होता है. इससे बालों को चमक भी मिल जाती है.
ये तरीके भी आएंगे कामसफेद बाल काले करने के लिए बादाम का नुस्खा भी आजमाया जा सकता है. इसके लिए बादाम को कूटकर सरसों के तेल (Mustard Oil) में डालकर पका लें. इस तेल को कटोरी या किसी दीये में डालें और उसमें रूई लगाकर जला दें. इस तेल की कोलिख को किसी प्लेट की पिछली तरफ लेने के लिए प्लेट को बाती के ऊपर किसी स्टैंड के सहारे खड़ा कर दें. जब कालिख जमा हो जाए तो इसे एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर बालों मस्कारा की खाली शीशी में रख लें. इक्के-दुक्के सफेद बालों को काला करने के लिए इस मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे स्पूली से बालों पर लगा सकते हैं.
कलौंजी के बीज (Kalonji Seeds) बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. कलोंजी के बीजों को सरसों के तेल के साथ पका लें. इस तेल का आम तेल की तरह ही नियमित इस्तेमाल किया जाए तो बालों को काला होने में मदद मिलती है. इस तेल से हेयर ग्रोथ बेहतर होने में भी असर दिखता है.
बालों को काला बनाने में कॉफी का पानी भी काम आता है. एक कप कॉफी में एक गिलास पानी मिलाएं और पका लें. इस पानी से सिर धोने पर बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनने में मदद मिलती है. इससे बालों की खूबसूरती भी बढ़ती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं