विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्स या रेजर नहीं बल्कि यह घरेलू नुस्खा आएगा काम, बिल्कुल भी नहीं होगा दर्द 

Unwanted Facial Hair: पार्लर से वैक्सिंग या घर में रेजर का इस्तेमाल किए बिना भी अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. बस आपको यहां बताए तरीके को देखना होगा आजमाकर. 

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्स या रेजर नहीं बल्कि यह घरेलू नुस्खा आएगा काम, बिल्कुल भी नहीं होगा दर्द 
How To Remove Facial Hair: अनचाहे बालों को दूर करेगा यह कमाल का नुस्खा. 

Hair Removal: महिलाओं को अक्सर ही चेहरे पर होठों के ऊपर (Upper Lips) उभर आए बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग कराने पार्लर जाना पड़ता है. बहुत सी महिलाएं और लड़कियां चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए रेजर का सहारा भी लेती हैं. ये दोनों ही तरीके अक्सर दर्दनाक भी साबित हो जाते हैं क्योंकि वैक्सिंग में तेज से बाल खिंचते हैं और रेजर से रेजर बर्न्स और त्वचा के कटने-फटने का खतरा रहता है. इसके अलावा बाजार में पेनलेस हेयर रिमूवल के लिए बहुत सी क्रीम और स्प्रे वगैरह भी आते हैं जो या तो बहुत ज्यादा कैमिकल से भरे होते हैं या फिर इतने महंगे होते हैं कि उन्हें खरीदने से पहले पचास बार सोचना पड़ता है. थ्रेडिंग भी तेज दर्द देने वाली होती है और बालों से ज्यादा त्वचा को खींचती है. ऐसे में आपकी फेशियल हेयर रिमूवल (Facial Hair Removal) की दिक्कत को हम यहां दूर कर रहे हैं. 

दादी-नानी का यह उबटन चेहरे पर लाएगा ऐसा निखार कि नुस्खा पूछते नहीं थकेंगे लोग, आप भी सीख लीजिए बनाना 

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए यहां दिया जा रहा है ऐसा घरेलू नुस्खा जिसे घर पर कुछ ही मिनटों में बनाकर लगाया जा सकता है. इस नुस्खे को इंस्टाग्राम पर मेकअपलाइफ317 अकाउंट से शेयर किया गया है. इस नुस्खे को लेकर कहा गया है कि यह चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में बेहद कारगर होता है. 

इस हेयर रिमूवल नुस्खे को बनाने के लिए आपको एक कलछी में 2 चम्मच दूध लेना है. इस दूध को हल्की आंच पर पकाते हुए इसमें चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच चीनी (Sugar) डालकर पका लें. 2 मिनट बाद कलछी का मिश्रण किसी साफ बर्तन में निकालकर ठंडा करने के लिए अलग रख दें. जब यह पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder) और एक चम्मच आटा डालें. अच्छे से मिलाने के बाद यह पेस्ट गाढ़ा भूरे रंग का दिखने लगेगा. 

बाल झड़ने से हैं परेशान तो दही में इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लीजिए, लगातार टूटते बालों की दिक्कत हो जाएगी दूर 

अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें. अगर आप अपरलिप्स के साथ-साथ गालों, ठुड्डी और माथे से भी अनचाहे बाल हटाना चाहती हैं तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com