विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

डायबिटीज, कॉलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर कम करते हैं ये पीले दाने, आपकी भी रसोई में होंगे जरूर

Seeds For Diabetes: इन पीले दानों को कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दूर करने के लिए खाया जा सकता है. जानिए कौनसे हैं ये दाने और कैसे करते हैं इनका सेवन. 

डायबिटीज, कॉलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर कम करते हैं ये पीले दाने, आपकी भी रसोई में होंगे जरूर
Fenugreek Seeds Benefits: डायबिटीज में इन दानों का सेवन होता है फायदेमंद. 

Healthy Seeds: सेहत के लिए बहुत से दाने फायदेमंद साबित होते हैं. यहां ऐसे ही कुछ दानों का जिक्र किया जा रहा है जो कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में फायदेमंद साबित होते हैं. ये दाने हैं मेथी के दाने. डायबिटीज, कॉलेस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर और बढ़ते वजन तक को कम करने के लिए पीले मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का सेवन किया जा सकता है. ये दाने फाइबर, प्रोटीन, आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. जानिए स्वास्थ्य को मेथी (Methi) से मिलने वाले फायदों के बारे में और यह भी कि किस तरह किया जा सकता है इनका सेवन. 

गर्मियों में इस तरह खा लेंगे घीया तो घटने लगेगा वजन, बर्फ की तरह पिघलेगी शरीर की चर्बी 

मेथी के दानों के फायदे | Fenugreek Seeds Benefits 

हाई ब्लड प्रेशर के लिए 

मेथी के दाने हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इन बीजों का सेवन हाई ब्लड प्रेशर के अलावा दिल की दिक्कतों से राहत पाने के लिए भी किया जाता है. इन बीजों के सेवन का एक तरीका है कि आप इनका पानी बनाकर पिएं. इसके लिए एक चम्मच मेथी के दानों को एक गिलास पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन इन दानों को छानकर अलग करें और पानी पी लें. 

बालों को प्राकृतिक रूप से काला करते हैं कुछ तेल, सफेद बालों की दिक्कत हो जाती है दूर 

पाचन होता है बेहतर 

मेथी के दानों से तैयार किया गया पानी (Methi Water) पाचन बेहतर करने में भी मददगार है. यह शरीर से टॉक्सिंस निकालता है जिससे अपच की दिक्कत दूर होती है. इसके लिए सुबह उठकर खाली पेट मेथी का पानी पिया जा सकता है. यह कब्ज की दिक्कत दूर करने में भी असर दिखाता है. 

डायबिटीज में सहायक 

मेथी में नेचुरल सोल्यूबल फाइबर होता है जो रक्त में शुगर सोखने की गति को कम करता है. इस चलते डायबिटीज (Diabetes) में इन बीजों का सेवन फायदेमंद होता है. मेथी के दानों के अलावा मेथी के पत्ते भी डाइट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. 

tdi9jn88
कॉलेस्ट्रोल से छुटकारा 

बढ़ा हुआ कॉलेस्ट्रोल दिल का दौरा पड़ने तक की नौबत ले आता है. ऐसी स्थिति आए इससे पहले ही कॉलेस्ट्रोल कम करने की कोशिश की जाती है. एक चम्मच मेथी के दाने पानी में उबालें और छानकर चाय की तरह पिएं. इससे कॉलेस्ट्रोल लेवल्स कम होने में मदद मिलती है. 

पीरियड क्रैंप्स से मिलता है आराम 

मेंस्ट्रूअल क्रैंप्स या पीरियड क्रैंप्स से पेट में अत्यधिक दर्द महसूस होने लगता है. ऐसे में मेथी के दानों से पानी बनाकर पीने पर इन क्रैंप्स से राहत मिल सकती है. ये दाने आयरन के अच्छे स्त्रोत होते हैं जिस चलते पीरियड्स में इनका सेवन ब्लड फ्लो बेहतर करने में मदद करता है. 

sk6jl6j

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऑनस्क्रीन कपल नवाजुद्दीन-नेहा ने शेयर किया फनी वीडियो, फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com