Tips for Chubby Cheeks: पिचके हुए गालों को चबी बना देंगे ये आसान घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई 

Image credit: iStock
@Instagram/saanandverma 

गोल-मटोल गाल पाने के लिए आप रोज़ाना दिन में दो से तीन बार एक मिनट तक मुंह को गुब्बारे की तरह फुलाकर रखें. इसका असर जल्दी दिखेगा.

Image credit: iStock

रोज़ाना दो से तीन मिनट तक अपने पिचके हुए गालों को हाथों की मदद से बाहर की तरफ खींचें. इससे आपके गाल जल्दी ही मोटे होने लगेंगे.

Image credit: iStock

गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर गालों पर लगाएं. 

Image credit: iStock

चबी चीक्स पाने के लिए एक सेब का पेस्ट बनाकर उसे गालों समेत पूरे चेहरे पर लगाएं, इसे 20 मिनट बाद धो लें. ये काफी कारगर तरीका है. 

Image credit: iStock
Image credit: iStock

गालों को मोटा करने के लिए गुलाब जल में कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर चेहरे और गालों की मसाज करें.  इससे आपको जल्दी फर्क दिखने लगेगा.

Tips for Hair Growth: घने, मज़बूत और लम्बे बाल पाने की चाहत अब होगी पूरी, अपनाएं ये आसान टिप्स

click here Image credit: iStock