विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बच जाएंगे हजारों रुपए, घर हो जाएगा साफ

Reuse expired medicine : घर में कई तरह की दवाइयां पड़ी होती है, जो कई बार पड़े-पड़े एक्सपायर हो जाती है और हमें उन्हें फेंकना पड़ता है, लेकिन अब आप इन एक्सपायर्ड दवाओं को घर में इस्तेमाल करके इन्हें फेंकने से बच सकते हैं.

एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बच जाएंगे हजारों रुपए, घर हो जाएगा साफ
Expired medicine use for cleaning in hindi : बाथरूम की नाली में गर्म पानी में भिगोई हुई कुछ एक्सपायर्ड दवाइयां डाल दें.

How To Reuse Expired Medicines: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि बीमारी (Sickness) के दौरान आप ढेर सारी दवाइयां घर में ले आते हैं. खासकर सर्दी, जुकाम, बुखार (Cold Cough, fever) की दवा तो घर में बल्क में पड़ी होती है, लेकिन कई बार घर में रखे-रखे ये दवाइयां एक्सपायर्ड हो जाती हैं और एक्सपायरी दवाइयों (Expired Medicines) का सेवन हम नहीं कर सकते है. ऐसे में ना चाहते हुए भी हमें यह महंगी-महंगी दवाइयां फेंकनी पड़ती हैं, लेकिन अब आप इन दवाइयों को फेंके नहीं, बल्कि आप गार्डनिंग (Gardening) से लेकर क्लीनिंग तक में इन एक्सपायर्ड दवाइयां का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कैसे.

क्या आप भी बच्चेदानी में अकसर दर्द महसूस करती हैं, तो चलिए जानते हैं एक्सपर्ट क्या कहते हैं इस बारे में

ऐसे करें एक्सपायर्ड दवाइयों का करें इस्तेमाल | Use expired medicines like this

किचन सिंक की ब्लॉकेज करें ठीक

 
किचन सिंक में अक्सर कचरा, चाय पत्ती या सब्जियों के छिलके जाने से सिंक ब्लॉक हो जाते हैं. ऐसे में इसे साफ करने के लिए प्लंबर को बुलाना पड़ता है, लेकिन अगर आपके पास एक्सपायर्ड दवाइयां पड़ी हैं, तो इसे गर्म पानी में घोल लें और रात में सोने से पहले इसे सिंक में डाल दें. ऐसा करने से सिंक के रास्ते में आने वाले कीड़े मकोड़े मर जाएंगे और कचरा भी अपने आप नीचे चला जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

बाथरूम की नालियों को एक्सपायर्ड दवा से करें साफ


बाथरूम की नालियों में अक्सर कीड़े मकोड़े पनपने लगते हैं, जिससे बाथरूम अनहाइजीनिक हो जाता है. ऐसे में अगर आप इन कीड़े मकोड़े को बाथरूम से भागना चाहते हैं, तो बाथरूम की नाली में गर्म पानी में भिगोई हुई कुछ एक्सपायर्ड दवाइयां डाल दें, इससे कीड़े मर जाते हैं.

गार्डनिंग में करें एक्सपायर्ड दवा का इस्तेमाल 


जी हां, एक्सपायरी मेडिसिन का इस्तेमाल आप गार्डनिंग में भी कर सकते हैं. पेड़ पौधों में जो फंगस और कीड़े मकोड़े लग जाते हैं, उन्हें रोकने के लिए आप एक्सपायर्ड दवाओं को पानी में घोलकर गमले और पेड़ों में डाल दें, ऐसा करने से पेड़ पौधों पर लगी हुई फंगस और कीड़े धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और पेड़-पौधे अच्छे से ग्रोथ करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com