Ear Wax Removal: कानों में गंदगी जमना एक ऐसी दिक्कत है जो बहुत से लोगों को परेशान करती है. लोग अक्सर ही कॉटन बड्स, माचिस की तिल्ली, टूथपिक या किसी और नुकीली चीज को कानों में घुसाकर ठेक निकालने की कोशिश करते हैं. लेकिन, ऐसा करने पर कानों में चोट तो लग ही सकती है साथ ही परमानेंट डैमेज हो सकता है जिससे सुनने की शक्ति पर असर पड़ता है. इसके अलावा, ये नौसिखिए तरीके मैल को बाहर निकालने के बजाय अंदर की तरफ ढकेलने लगते हैं. ऐसे में कानों की इस वैक्स को साफ करने के लिए घर की ही कुछ चीजें और आसान से नुस्खे (Home Remedies) आजमाकर देखे जा सकते हैं. ये नुस्खे कानों की अच्छी सफाई करते हैं. इन्हें आजमाने के लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ती है.
आंखों की कम होती रोशनी को ना करें अनदेखा, खाना शुरू कर दें ये चीजें, बेहतर होने लगेगा Eye Vision
कानों के ठेक कैसे हटाएं | How To Remove Ear Wax
तेल आएगा कामकान के ठेक बेहद कड़े होते हैं. इस ठेक को बाहर निकालने के लिए इसे मुलायम बनाना जरूरी होता है. इसके लिए तेल को हल्का गर्म करके कानों में डाला जा सकता है. आप नारियल का तेल, सरसों का तेल (Mustard Oil) या फिर बेबी ऑयल कानों में डाल सकते हैं. कान में तेल डालने के बाद रूई लगाकर कुछ देर बैठें. कुछ देर बाद या सीधा अगले दिन इस ठेक को निकालने की कोशिश की जा सकती है. ठेक निकालने के लिए किसी कॉटन बड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बेहद हल्के-हल्के घुमाते हुए कान में डालें और हल्के हाथ से ही कानों पर ढीले पड़े ठेक के कणों को बाहर निकालें.
बेकिंग सोडा आ सकता है कामकान में भरे मैल को कम करने में बेकिंग सोडा (Baking Soda) आजमाकर देखा जा सकता है. बेकिंग सोडा से कानों के लिए सोल्यूशन बनाया जा सकता है. इस सोल्यूशन को बनाने के लिए एक कप पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. ड्रॉपर की मदद से कानों में इस सोल्यूशन की 6 से 10 बूंदे डालें. एक घंटे बाद कानों को नीचे की तरफ लटकाएं और हल्का पानी मारकर कान को रूई से साफ करें. कुछ दिन इसका इस्तेमाल करने पर कान का मैल पूरी तरह हट सकता है.
खरीद सकते हैं ईयर ड्रॉपघर पर ही ईयर ड्रॉप (Ear Drop) खरीदकर कानों की सफाई की जा सकती है. बाजार में मिलने वाली सोलीवैक्स ईयर ड्रॉप और क्लीयर वैक्स ईयर ड्रॉप कानों की गंदगी को निकालते हैं. वैक्सवोल्व ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 3-4 दिन इन ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल किया जाए तो कानों का मैल मुलायम हो जाता है और इसे साफ करके निकालना आसान होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं