विज्ञापन

बच्चों की इन 4 हरकतों से परेशान हैं तो छोड़ दीजिए टेंशन लेना, इंटेलिजेंट की निशानी हो सकती हैं ये आदतें

Habits of successful children : हर माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और परवरिश देना चाहते हैं जिस वजह से बच्चों की हर गतिविधि पर उनकी नजर बनी रहती है. आसपास के माहौल में ढालने के लिए बच्चों को हर छोटी-बड़ी चीज के लिए टोका जाता है.

बच्चों की इन 4 हरकतों से परेशान हैं तो छोड़ दीजिए टेंशन लेना, इंटेलिजेंट की निशानी हो सकती हैं ये आदतें
Safal bacho ki aadatein : सफल बनने के लिए बच्चों की आदतें.

Signs Of Intelligence In Children's: बच्चों की परवरिश एक बेहद जिम्मेदारी वाला काम होता है. बच्चों की पर्सनालिटी और जीवन के प्रति उनका रवैया बहुत हद तक पैरेंटिंग और आसपास के माहौल पर निर्भर करता है. हर माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और परवरिश देना चाहते हैं जिस वजह से बच्चों की हर गतिविधि पर उनकी नजर बनी रहती है. आसपास के माहौल में ढालने के लिए बच्चों को हर छोटी-बड़ी चीज के लिए टोका जाता है. हालांकि, यह कई बार आपके बच्चे की क्षमता पर गलत प्रभाव डाल सकता है. जल्दी कोई बात नहीं सुनने, किसी चीज के लिए मना कर देने या कहानियां बनाने पर माता-पिता अक्सर बच्चों को डांट लगाते हैं. हालांकि, अच्छे इंटेलिजेंस लेवल के कारण भी आपके बच्चे में ऐसी आदतें हो सकती है.

रात में नहाने की आदत सेहत पर डाल सकती है असर, जानिए इससे होने वाले नुकसान और बचाव के उपाय

ये आदते हैं इंटेलिजेंट बच्चों की निशानी (Habits of Intelligent Child)

जल्दी नहीं सुनना

बार-बार बुलाने पर भी अगर बच्चा आपकी नहीं सुनता है और अपनी दुनिया में ही व्यसत रहता है तो परेशान न हो. जरूरी नहीं है कि बच्चा आपकी बातों को इग्नोर कर रहा है, ऐसा भी हो सकता है कि बच्चा अपने काम में इतना खोया हुआ है कि आपकी बातों की तरफ उसका ध्यान ही नहीं गया हो. इससे पता चलता है कि बच्चे में फोकस करने की क्षमता काफी अच्छी है.

यहां-वहां घूमते रहना

कई बच्चे शांत हो कर एक जगह बैठ नहीं पाते हैं. कई बार मना करने के बाद भी वह यहां-वहां घूमते हुए आसपास की सभी चीजों को छूते रहते हैं. बच्चे में ऐसी आदत रहने का मतलब है कि वह जिज्ञासु है. जिज्ञासा से भरे बच्चे किसी भी चीज के बारे में ज्यादा जान पाते हैं और बातों को तेजी से समझते भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



माता-पिता की मदद नहीं लेना

कई बच्चे अपना काम खुद करना पसंद करते हैं. माता-पिता बच्चे की मदद करना चाहते हैं पर वह मना कर देता है. बच्चे की इस आदत से उसका आत्मविश्वास झलकता है. यह दर्शाता है कि आपके बच्चे में आत्मविश्वास और खुद के बल पर कुछ करने का साहस है.

कहानियां बनाना

कई बच्चे ज्यादा बोलते हैं और हर चीज को कहानी की तरह सुनाना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार माता-पिता को लगता है कि बच्चा झूठ बोलने लगा है. हालांकि, मामला आपकी सोच से अलग भी हो सकता है. ये आदत बताता है कि आपके बच्चे का दिमाग काफी क्रिएटिव है जिस वजह से वह हर बात को समझना और दूसरों को समझाना पसंद करता है.

Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
30 की उम्र में ही स्किन नजर आने लगी है बूढ़ी, इन 5 नैचुरल तरीकों से हटाएं चेहरे से झुर्रियां
बच्चों की इन 4 हरकतों से परेशान हैं तो छोड़ दीजिए टेंशन लेना, इंटेलिजेंट की निशानी हो सकती हैं ये आदतें
योगाचार्य ने बताया मलेरिया,टाइफाइड, डेंगू ठीक करने की अचूक औषधि, कैसा भी हो बुखार 2 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा
Next Article
योगाचार्य ने बताया मलेरिया,टाइफाइड, डेंगू ठीक करने की अचूक औषधि, कैसा भी हो बुखार 2 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com