विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

इस सब्जी को लगाने पर डार्क सर्कल्स की हो जाती है छुट्टी, अब कोई पांडा कहकर नहीं बुलाएगा आपको

Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स जिद्दी होते हैं और जल्दी ठीक होने का नाम नहीं लेते. ऐसे में यहां दिए नुस्खे से डार्क सर्कल्स दूर होने लगते हैं.

इस सब्जी को लगाने पर डार्क सर्कल्स की हो जाती है छुट्टी, अब कोई पांडा कहकर नहीं बुलाएगा आपको
How to Lighten Dark Circles: इस तरह साफ होने लगते हैं डार्क सर्कल्स. 

Dark Circles: आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद पतली और नाजुक होती है जिस चलते अंडर आइज का ठीक तरह से ख्याल ना रखा जाए तो वो काली पड़ने लगती हैं और डार्क सर्कल्स की दिक्कत हो जाती है. डिहाइड्रेशन, नींद की कमी, फैट कम होना, हाइपरपिग्मेंटेशन, जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम या आंखों को रगड़ने पर भी डार्क सर्कल्स की दिक्कत हो सकती है. इन डार्क सर्कल्स के कारण आंखें काली नजर आने लगती हैं और व्यक्ति पांडा जैसा दिखने लगता है. अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो यह एक सब्जी आपकी दिक्कत को दूर करने में असर दिखा सकती है. यह सब्जी है टमाटर. जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने में टमाटर (Tomato) आता है काम. 

बालों के लिए संजीवनी साबित होता है यह हरा पत्ता, हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने पर ही बाल होने लगते हैं घने

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

टमाटर में विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसमें ना सिर्फ सिट्रिक एसिड बल्कि मैलिक एसिड भी होता है जो अंडर आई डार्कनेस (Under Eye Darkness) दूर करने में असर दिखाता है. इसके अलावा, टमाटर टैनिंग को हल्का करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी असरदार है. 

खाली पेट धनिया के बीजों का पानी पीना क्या सचमुच होता है अच्छा, जानिए वजन घटाने में कैसा दिखता है असर

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करना आसान है. टमाटर के रस (Tomato Juice) को निकालकर अलग कर लें. उंगलियों या रूई की मदद से इस रस को डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15 मिनट रखने के बाद इस रस को धोकर हटा लें. हफ्ते में 5 से 6 बार इस्तेमाल करने पर आंखों के नीचे नजर आने वाला कालापन दूर हो जाता है. 

ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • विटामिन ई कैप्सूल आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को दूर करने में असरदार होती है. इस्तेमाल के लिए विटामिन ई कैप्सूल को काटकर उंगली पर निकालें और इसे आंखों के नीचे लगाकर सो जाएं. विटामिन ई रातभर में अपना असर दिखाता है. टमाटर के साथ भी विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) मिलाकर लगाई जा सकती है. 
  • एलोवेरा जैल का भी डार्क सर्कल्स कम करने में कमाल का असर दिखता है. इस जैल को जस का तस ही अंडर आईज पर लगा लें. इसे दिन में 2 बार लगाया जा सकता है. 
  • आलू का रस (Potato Juice) भी डार्क सर्कल्स कम करने में कमाल का साबित होता है. इस रस को आंखों पर 10 मिनट लगाकर धोया जा सकता है. इसका असर बढ़ाने के लिए आलू के रस में नींबू का रस या फिर टमाटर का रस मिलाकर लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com