Advertisement

COVID-19: 17 साल के लड़के ने अपनी पॉकेट मनी से जरूरतमंदों लोगों को बांटी पीपीई किट और सैनिटाइजर

17 साल के हुसैन जाकिर ने कोरोनावायरस के कारण मेडिकल स्टाफ और पुलिस अधिकारियों की मौत की खबरों को सुनने के बाद अपनी पॉकेट मनी बचाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया.

Advertisement
Read Time: 6 mins
17 साल के लड़के ने पॉकेट मनी से बांटी पीपीई किट.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देशभर के लोग मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों से लेकर बढ़ों तक बहुत से लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे भी आए हैं. इसी बीच एक 17 साल के एक लड़के ने हाल ही में अपनी पॉकेट मनी से जरूरतमंदों को पीपीई किट (PPE Kit) और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) बांटे हैं. कोविड-19 महामारी के चलते इस लड़के ने अपनी पॉकेट मनी (Pocket Money) बचाई और इन पैसों का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए किया. 

17 साल के हुसैन जाकिर ने कोरोनावायरस के कारण मेडिकल स्टाफ और पुलिस अधिकारियों की मौत की खबरों को सुनने के बाद अपनी पॉकेट मनी बचाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया. हुसैन ने अपने 15,000 रुपये की पॉकेट मनी से कुछ पीपीई किट और अन्य सामान खरीदा और फिर जरूरदमंद लोगों में बांट दिया. 

Advertisement

हुसैन के इस कदम ने उसके दोस्तों को भी मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद जैसे ही रोटारैक्ट क्लब (Rotaract Club) को इसकी जानकारी मिली थी तो उन्होंने हुसैन को क्लब का प्रेसिडेंट बना दिया. एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, ''17 वर्षीय हुसैन जाकिर कम्युनिटी बेस्ड रोटारैक्ट क्लब के सबसे युवा प्रमुख हैं''. 

इस बारे में बात करते हुए जाकिर के पिता ने कहा, ''एक दिन हुसैन बहुत परेशान हो गया तो मैंने उससे पूछा कि उसे क्या हुआ तो उसने मुझसे मदद मांगी. मुझे बहुत खुशी है कि मेरा बेटा इतनी कम उम्र से ही दूसरे लोगों की मदद कर रहा है''. 

एक चौकीदार ने कहा, ''कोविड-19 के बारे में पता चलने के बाद हम काफी डर गए थे क्योंकि हम न तो घर जा सकते थे और न ही यहां रह सकते थे. इस बारे में जब हुसैन को पता चला तो उसने मुझे दाल, पीपीई किट और सैनिटाइजर दिए. हमें खुशी है कि उन्होंने इतनी कम उम्र में हमारी मदद की''.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पर सस्पेंस बरक़रार, NDA और INDIA में छिड़ा घमासान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: