Signs Of A Genius Kids: सभी बच्चे(Child) एक से नहीं होते हैं. कुछ चंचल होते हैं, कुछ शांत और कुछ बिल्कुल अलग से. इनमें कुछ पढ़ाई में अच्छे होते हैं तो कुछ खेलकूद में. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी यानी जीनियस बच्चों की पहचान(signs of a genius kids) कैसे होती है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. साइकोलॉजी के अनुसार, दअरसल, जीनियस बच्चों का हावभाव, उनकी सोच समझ, जिज्ञासा आदि अन्य बच्चों से अलग होता है. यहां हम आपको बताते हैं कि आप उनकी किन आदतों(Habits) से पहचान सकते हैं कि वे जीनियस हैं या नहीं.
जीनियस बच्चों की आदतें (Habits of a genius kids)
पॉजिटिव थिंकिंग
जीनियस बच्चे बड़े ही पॉजिटिव सोच के होते हैं. ऐसे बच्चे चुनौतियों से डरते नहीं, किसी से भी बात करने में उन्हें परेशानी नहीं होती और वे पॉजिटिव नजरिये से दुनिया को देखते हैं.
निर्णय लेना
जीनियस बच्चों की पहचान होती है कि उनमें निर्णय लेने का स्किल काफी अच्छा होता है. उन्हें सही गलत के बारे में समझ पैदा हो चुकी होती है. वे बड़ी आसानी से अपने फैसले खुद लेना पसंद करते हैं.
खुद पर कंट्रोल
ऐसे बच्चे स्थिर होते हैं और आसानी से इन्हें गुस्सा, नाराजगी, रोना या इरिटेट होना आदि नहीं होता. कह सकते हैं कि ये बच्चे आसानी से इमोशनल नहीं होते. ऐसे बच्चे खुद के इमोशन पर कंट्रोल रखना जान चुके होते हैं.
क्रिएटिविटी से भरपूर
जीनियस बच्चे के सोचने का तरीका बड़ा अलग होता है. कह सकते हैं कि जीनियस बच्चे हर नई चीज को नए तरीके से सोचते हैं और उनकी क्रिएटिविटी किसी बंधन में बंधी नहीं रहती है.
सवाल पूछना
जीनियस बच्चों में जिज्ञासा काफी भरी होती है. उन्हें किसी नई चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है. कई बार माता पिता उन्हें सवाल पूछे जाने पर डांटकर चुप करा देते हैं, लेकिन आपको जानना जरूरी है कि वे ब्रिलिएंट हैं क्योंकि उनके अंदर सवाल भरे पड़े हैं. इस तरह आप अपने बच्चों के ऐसे व्यवहार से परेशान ना हों और उन्हें नई चीजों को जानने और समझने का अवसर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं