Advertisement

हर तरह के मेकअप लुक के लिए बेस्ट हैं ये कलरफुल आईशैडो पैलेट्स

Add these eyeshadow palettes to your beauty kit

Advertisement
Read Time: 19 mins
ट्राई करें ये आईशैडो पैलेट्स; फोटो: iStock

मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता? किसी को लाउड मेकअप पसंद होता है तो किसी को ड्रामेटिक और सिंपल. हर कोई अपनी चॉइस के हिसाब से मेकअप अप्लाई करता है. वहीं एक अच्छा आईशैडो पैलेट कुछ ही समय में आपकी ब्यूटी और आउटफिट को अट्रैक्टिव बना सकता है. आईशैडो पैलेट हर मेकअप किट में होना ही चाहिए. पैलेट में सुविधाजनक और ट्रेंडी शेड्स होने चाहिए जो हर डेली रूटीन मेकअप को बेहद आसान और परेशानी मुक्त बना सके. आईशैडो आपके लुक को बदलकर रख देता है. चाहे आप मेकअप में हल्का सा कलर पॉप जोड़ना चाहती हों या शिमर के साथ मेकअप को ग्लैम लुक देना चाहती हों, ये आईशैडो पैलेट आपके हर मेकअप लुक के लिए परफेक्ट हैं.

Advertisement

आईशैडो पैलेट्स जो आपकी मेकअप किट के लिए हैं ज़रूरी

1.Manish Malhotra Beauty By MyGlamm Eyeshadow Palette

अर्थी मैट टोन के साथ, यह आईशैडो पैलेट मैट और शिमर का मिक्स मैच है. जो ग्लैम के साथ-साथ सिम्पल लोकी लुक के लिए एकदम सही है. यह लंबे समय तक चलने वाले फॉर्मूलेशन के साथ आता है. जो आपके मेकअप को बनाए रखने में मदद करता है.

यहां खरीदें

2.MAC Eyeshadow X 9-Burgundy Times

आपकी किट में हमेशा एक बैलेंस आईशैडो पैलेट ज़रूर होना चाहिए. मैक का यह पैलेट पाउडर खूबसूरत शेड्स के साथ आता है और यह बेहद हल्की शिमर फिनिश देता है जिसकी वजह से यह लंबे समय तक स्किन पर बना रहता है. यह पैलेट म्यूट प्लम ब्राउन, ब्रॉन्ज़-डिप्ड पीच, इंटेस रेड ब्राउन के साथ-साथ और भी कई शेड्स में आता है.

Advertisement

यहां खरीदें

3.Smashbox Cover Shot Eyeshadow Palette

स्मैशबॉक्स का यह आईशैडो पैलेट न्यूड मेकअप लुक या डेवी मेकअप ग्लैम को शानदार बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. यह आपको मैट फ़िनिश देता है. यह पैलेट प्रेस्ड पाउडर फॉर्मूलेशन के साथ आता है.

Advertisement

यहां खरीदें

4.Kiko Milano Smart Cult Eyeshadow

अगर आपको अपने मेकअप में कलर पॉप जोड़ना पसंद है, तो यह पैलेट आपकी ब्यूटी किट के लिए बिल्कुल सही है. यह 12 मिक्स शेड्स के साथ आता है जो लाइट शिमर फिनिश देता है.

Advertisement

यहां खरीदें

Featured Video Of The Day
NEET UG Exam 2024 को लेकर देश भर में विरोध, आखिर कब तक होते रहेंगे Paper Leak?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: