Exhaust fan cleaning tips : गर्मी में एग्जॉस्ट फैन अगर ना हो तो खाना बनाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन लगातार इसके इस्तेमाल से पंखे पर गंदगी जम जाती है जिसके कारण इसकी रफ्तार धीमी पड़ जाती है. ऐसे में आज हम आपको इसको साफ करने का बेहद ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर गंदे से गंदा पंखा नए जैसा नजर आने लगेगा तो चलिए बिना देर किए बताते हैं क्लीनिंग हैक्स (cleaning hacks of kitchen exhaust fan) के बारे में.
पंखा साफ करने का तरीका
- एग्जॉस्ट फैन (Exhaust fan ) को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक (cold drink) काफी कारगर साबित हो सकता है. आप भी ये एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करके देखें, नतीजे आपको चौका देंगे. एग्जॉस्ट फैन को साफ करने और उसके कालेपन को दूर कर पहले सी चमक पाने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक में नमक डाल कर इसकी सफाई करें.
क्या आप भी रोटी को तवे की बजाए सीधे गैस की आंच पर सेंकती हैं, तो जानिए इसके नुकसान !
- एक कटोरी में कोल्ड ड्रिंक लें और इसमें नमक डाल लें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को आप पूरे फैन पर लगा दें, ध्यान रहे कि मोटर में इस लिक्विड को न जाने दें. कोल्ड ड्रिंक वाला मिश्रण लगाने के बाद फैन को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रब से इसे साफ करें, फिर सूखे कपड़े से फैन को अच्छे से पोछ कर सुखा लें. एग्जॉस्ट फैन बिल्कुल साफ नजर आएगा.
- कोल्ड ड्रिंक के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर भी आप एग्जॉस्ट फैन की गंदगी साफ कर सकते हैं. आपको इतना ही करना है कि किसी बर्तन में 100 ग्राम के करीब कोल्ड ड्रिंक निकाल लें अब इसें खाने वाला सोडा यानी बेकिंग सोडा मिला लें, इस मिश्रण में स्क्रब पैड को डुबोएं और फैन को साफ करें. ऐसा करते वक्त आपको बस इस बात का ध्यान देना है कि ये मिश्रण मोटर में न जाए, नहीं तो फैन खराब हो सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* PPF अकाउंट रिटायरमेंट पर दे सकता है सवा दो करोड़ रुपये - जानें कैसे
* भारत में करेंसी नोटों पर बापू के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?
मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर टेरेंस लुईस के ईस्टर ब्रंच में शामिल हुईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं