Pigmentation remedy : चेहरे के दाग धब्बे, झुर्रियां और फाइन लाइन आपको परेशान करने लगी हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें जिससे इनसे पीछा छुटे, तो हम यहां इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं. अगर आप इसको अपना लेती हैं तो कुछ दिन में इससे निजात मिल सकती है. आर्टिकल में हम आपको चुकंदर में किन चीजों को मिलाकर फेस पर लगाना है उसके बारे में बताएंगे ताकि आप जिद्दी पिंपल स्पॉट और उम्र से पहले नजर आने वाली झुर्रियां से छुटकारा पा सकें.
दोगुनी तेजी से हीमोग्लोबिन बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका, रोज पीना है इस चीज का जूस
चुकंदर फेस पैक कैसे बनाएं
आपको एक चुकंदर (beetroot) किसकर उसको छलनी में पलटना है फिर उसे दबाकर रस निकाल लेना है, एक बाउल में. इसके बाद आपको उसमें 02 चम्मच बेसन, 01 चम्मच दही और थोड़ा सा शहद अच्छे से मिला दीजिए. इसके बाद आपको इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई कर लेना है. 15 मिनट इसे लगाकर चेहरे पर छोड़ दीजिए फिर साफ पानी से धो लीजिए. इससे आपको एक महीने में स्किन से जुड़ी सारी परेशानियां से बहुत हद तक राहत मिल सकती है. आप यह मास्क भी ट्राई कर सकती हैं-
बेसन फेस मास्क कैसे बनाएं
आपको इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में, एक छोटी पाउच कॉफी पावडर, एक छोटी चम्मच शहद और कुछ ड्रॉप्स नींबू के रस मिला लीजिए. अब इनको अच्छे ढंग से मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर साफ पानी से फेस को धो लीजिए. आपके चेहरे से डेड स्किन निकल आएंगी जिससे फेस बिल्कुल साफ और मुलायम नजर आएगा, इसके लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं