विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

घर की हर दीवार पर छिपकली ने बना लिया है अड्डा, तो इस तरह बिना मारे Lizards को भगा सकते हैं आप 

Lizards Home Remedies: छिपकलियां घर में आतंक मचा देती हैं. ऐसे में इन छिपकलियों को भगाने के कुछ आसान और असरदार नुस्खे यहां दिए गए हैं. 

घर की हर दीवार पर छिपकली ने बना लिया है अड्डा, तो इस तरह बिना मारे Lizards को भगा सकते हैं आप 
Chhipkali Bhagane Ke Tareeke: इस तरह मिलेगा छिपकलियों से छुटकारा. 

Home Remedies: घर की दीवारों पर मंडराने वाली छिपकलियां देखने में तो बुरी लगती ही हैं साथ ही डरा भी खूब देती हैं. ना ही बच्चे और ना बड़े ही घर में छिपकली देखना पसंद करते हैं. लेकिन, इन छिपकलियों (Lizards) को भगाना आसान नहीं होता. थोड़ा पानी छिड़ककर इन्हें भगाने की कोशिश की जाए तो ये फिर कहीं ना कहीं से निकल आती हैं. लेकिन, चाहे छिपकलियों से कितनी ही घिन्न आए लेकिन इन्हें मारने का मन नहीं करता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से छिपकलियां मरेंगी नहीं लेकिन घर से भाग जरूर जाएंगी. अब आपको छिपकलियों को ना ही बेडरूम में झेलना पड़ेगा और ना ही रसोई या बाथरूम में. 

Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार

छिपकली भगाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Lizards 

किस तरह छिपकली को भगाना है यह जानने से पहले यह समझना जरूरी है कि छिपकली किस तरह घर में आती हैं. आमतौर पर घर में छिपकली खाना ढूंढते हुए आती है, जैसे कीड़े-मकौड़े. ऐसे में घर में सफाई रखना जरूरी है. छिपकलियों को घर का तापमान भी आकर्षित करता है. अगर घर में धूप ज्यादा आती है तो भी छिपकलियां घर में आती हैं और इन्हें पानी भी अच्छा लगता है तो यह नमी वाले हिस्सों में भी खूब दिखती हैं. अब जानिए इन छिपकलियों को भगाने के तरीके. 

लहसुन आएगा काम 

छिपकलियों को लहसुन (Garlic) की दुर्गंध बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. ऐसे में एक कप पानी लें और उसमें 4 से 5 लहसुन को पीसकर डालें. स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को भरकर अच्छी तरह हिलाएं और फिर छिपकलियों पर छिड़कें. इस पानी को छिपकलियों पर छिड़कने पर छिपकिलयां भाग जाएंगी. 

इस्तेमाल करें अंडे के छिलके 

अंडे के छिलकों से आने वाली बदबू भी छिपकलियों को भगाने में असरदार होती है. अंडे के छिलकों को कूटकर छिपकलियों के ठिकानों पर रख दें. खासकर किचन टॉप और कैबिनेट्स में इन छिलकों को रखा जा सकता है. 

काली मिर्च का पानी 

काली मिर्च (Black Pepper) के पानी को छिपकलियों पर छिड़का जाए तो छिपकलियों की आंखें जलने लगती हैं और वो डरकर भाग जाती हैं. एक गिलास पानी में थोड़ी काली मिर्च कूटकर डालें और इस पानी को छिपकलियों पर छिड़कें. असर दिखने लगेगा. काली मिर्च के अलावा लाल मिर्च पाउडर या चिली फ्लेक्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 

कॉफी पाउडर आजमाकर देखें 

कॉफी पाउडर का असर भी छिपकली भगाने में दिखता है. इसके लिए तंबाकू और कॉफी पाउडर को साथ मिलाकर छोटी बॉल बनाएं. पानी की मदद से ये बॉल्स बनाई जा सकती हैं. इन बॉल्स को छिपकलियों के ठिकानों पर रखें. छिपकली इन्हें खाकर भाग जाएंगी.  

Singer Yogesh: बस का सफर और योगेश के गाना लिखने की कहानी | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com