विज्ञापन
Story ProgressBack

Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार

Promise Day Messages: यहां ऐसे कुछ खास मैसेजेस दिए गए हैं जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप भी अपने दिल का हाल कह सकते हैं और प्यार का कभी ना टूटने वाला वादा कर सकते हैं. 

Read Time: 2 mins
Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार
Promise Day Wishes: एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा कर दीजिए इस तरह. 

Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक का आज पांचवा दिन है. हर साल 11 फरवरी के दिन प्रोमिस डे यानी वादा करने का दिन मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार को निभाने का, हर मुश्किल घड़ी में साथ देने और साथ खड़े रहने का, इस प्यार को कायम रखने का और कभी हार ना मानने का वादा (Promise) करते हैं. आज का दिन इसीलिए बेहद खास और प्यार की जंग में एक जरूरी पड़ाव की तरह देखा जाता है. अगर आप भी अपने पार्टनर से कोई खास वादा करना चाहते हैं लेकिन अपने दिल की बात कहने से झिझक रहे हैं या समझ नहीं पा रहे कि यह कैसे होगा, तो यहां आपकी इस मुश्किल का हल यहां हैं. यहां कुछ ऐसे प्रोमिस डे के विशेज और मैसेजेस (Promise Day Messages) दिए गए हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने दिल का हाल कह सकते हैं. 

Valentine Week 2024: प्यार के इस हफ्ते में कब है Rose Day, प्रपोज डे और चॉक्लेट डे, देखें पूरी लिस्ट यहां 

प्रोमिस डे के विशेज और मैसेजेस | Promise Day Wishes And Messages 

ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा. 

हैप्पी प्रोमिस डे! 

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो. 

हैप्पी प्रोमिस डे! 

निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक. 

हैप्पी प्रोमिस डे! 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा.

हैप्पी प्रोमिस डे! 

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, यह वादा है.
हैप्पी प्रोमिस डे! 

आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो,
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो.
हैप्पी प्रोमिस डे! 

Valentine Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना किसी शोर के कानों में गूंजती है आवाज, दर्द भी रहता है बना, बड़ी बीमारी का हो सकता है संकेत !
Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार
गर्मियों में पार्लर जैसा ग्लो चाहिए तो घर पर ही लगाएं ये खास चीजें, चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा
Next Article
गर्मियों में पार्लर जैसा ग्लो चाहिए तो घर पर ही लगाएं ये खास चीजें, चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;