विज्ञापन

क्या चेहरे पर रोज नारियल तेल लगाना स्किन के लिए अच्छा होता है, जानिए यहां

Skin allergy : अगर आप नारियल तेल को बिना अपना स्किन टाइप जानें लगाती हैं, तो फिर यह स्किन एलर्जी (Skin allergy) का कारण हो सकता है.

क्या चेहरे पर रोज नारियल तेल लगाना स्किन के लिए अच्छा होता है, जानिए यहां
Beauty tips : नारियल तेल कैसे अप्लाई करें फेस पर.

Coconut oil side effects: नारियल तेल को लंबे समय से चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए क्या जाता है. कुछ लोग तो इसे डेली रूटीन में चेहरे पर अप्लाई करते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगाना त्वचा के लिए अच्छा है? तो आज इस लेख में आपकी ये कंफ्यूजन दूर हो जाएगी. हम आपको बताएंगे आखिर रोज चेहरे पर नारियल तेल से मसाज करना कितना सेफ है...Monsoon beat yogasan : रूटीन में करिए ये एक्सरसाइज, मानसून में बीमारियों से रखेंगे आपको दूर

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के नुकसान | Disadvantages of applying coconut oil on face

- हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. ऐसे में इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसे अप्लाई करने से पहले आपको जान लेना चाहिए. 

- अगर आप नारियल तेल को बिना अपना स्किन टाइप (skin type) जानें लगाती हैं, तो फिर यह स्किन एलर्जी (Skin allergy) का कारण हो सकता है. इससे चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं. इससे स्किन अंदर से ड्राई हो सकती है. नारियल तेल को डायरेक्ट फेस पर न अप्लाई करें बल्कि इसको फेस पैक में या फिर एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाना चाहिए. वहीं, यह तेल कभी भी रात में लगाकर नहीं सोना चाहिए. 

नारियल तेल कैसे अप्लाई करें फेस पर | how to apply coconut oil on face

आप रात में फेस को अच्छे तरीके से पानी से साफ कर लीजिए. फिर चेहरे को सुखा लीजिए, इसके बाद दो बूंद नारियल तेल से चेहरे को मसाज दीजिए और सो जाइए. इसके बाद आप सुबह अपने फेस से इस तेल को अच्छे से हटा लीजिए. यह आपकी स्किन को बेदाग और निखरा रखेगा. 

नारियल तेल के गुण | Properties of coconut oil

  • इसमें एंटी-डर्मेटाइटिस के गुण हो सकते हैं.
  • यह चोट को ठीक करने में मदद कर सकता है.
  • इसमें एंटी-मलेरिया के गुण हो सकते हैं.
  • यह फंगस (एंटी-फंगल) से लड़ सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सैनिटरी नैपकिन को पैंटी पर चिपकाने का सही तरीका कम ही लोग जानते हैं, यहां जानिए कुछ कमाल के पीरियड हैक्स
क्या चेहरे पर रोज नारियल तेल लगाना स्किन के लिए अच्छा होता है, जानिए यहां
अंडे में मिलाएं ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, रूखी और बेजान नहीं दिखेंगी जुल्फें 
Next Article
अंडे में मिलाएं ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, रूखी और बेजान नहीं दिखेंगी जुल्फें 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com