Rice water benefits for skin : कोरियन जैसी ग्लासी स्किन (glassy skin) पाने की चाहत आज हर लड़की की है. जिसके लिए वो कई तरह के नुस्खे अपनाती हैं, लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम आपको कोरियन स्किन और हेयर केयर रेमेडी सीक्रेट (Korean skin and hair care secrets) बताने वाले हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. कोरियन अपनी स्किन और बाल की देखभाल में चावल का पानी बहुत इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं स्किन (skin and hair care remedy) और बाल पर इसको कैसे करें अप्लाई.
चावल पानी कैसे लगाएं | how to use rice water in skin care
1- आप चावल का पानी कंडीशनर (Rice water for hair) के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है बालों पर. इसके अलावा आप चावल के पानी का इस्तेमाल स्कैल्प मसाज के लिए भी कर सकती हैं. इससे पहले आप शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए. इसके बाद मसाज दीजिए. मसाज के बाद आप फिर से शैंपू करिए बाल.
नाभि में इस चीज का तेल डालने से हेयर फॉल पर लगती है रोक और सफेद बाल भी होते हैं नैचुरल ब्लैक
2- वहीं, आप डेड स्किन (dead skin) को निकालने के लिए भी चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपकी स्किन को मुलायम बनाता है. यह फेशियल क्लींजर की तरह का काम करता है. यह सनबर्न स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है.
3- चावल का पानी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. आप इसको फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल के पानी में आप शहद और दही मिक्स करके लगा सकती हैं. चावल के पानी में एमिनो एसिड, विटामिन बी, विटामिन ई, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं