Healthy Tips: आपने पेशाब करते वक्त अक्सर ये गौर किया होगा कि कई बार उसका रंग हल्का पीला तो कई बार अधिक पीला नजर आता है. आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या आपने इस बारे में कभी सोचा है? दरअसल, पेशाब शरीर के अपशिष्ट उत्पादों को निकालने का एक प्राकृतिक तरीका है और पेशाब का रंग सेहत से जुड़े कई राज खोलता है. पेशाब (Urine) का रंग बदलना बीमारियों का संकेत भी हो सकता है और इसे लेकर लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इसका सामान्य रंग हल्के पीले से थोड़ा गहरा पीला हो सकता है, लेकिन इसका किसी अन्य रंग में होना खतरे की घंटी हो सकती है.
नहीं बढ़ रही बच्चे की लंबाई तो जरूर कराएं ये 3 योगासन, बढ़ती उम्र के बच्चों की Height निकलने लगेगी
गर्मियों में पीले रंग का पेशाब क्यों आता है
गर्मियों में अक्सर लोगों को पीले रंग का पेशाब आने लगता है. अगर हर मौसम में आपको यह परेशानी आ रही है तो फिर आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि डिहाइड्रेशन (Dehydration), पीलिया समेत कई परेशानियां होने पर यूरिन का कलर पीला हो जाता है और खूब पानी पीने के बावजूद रंग पीला ही रहता है. कई लोगों को अन्य कारणों से भी यह समस्या हो सकती है. यूरोलॉजिस्ट की मानें तो पेशाब का रंग पीला होना बहुत कॉमन समस्या है और अधिकतर लोग इसका सामना करते हैं इनमें से तमाम लोग ठीक हो जाते हैं, जबकि कुछ लोगों में यह बीमारी का संकेत हो सकता है.
हाई यूरिक एसिड से परेशान हैं तो इन 7 बातों को जान लें आज ही, Uric Acid लेवल्स होने लगेंगे कम
पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने की वजह से लोगों के यूरिन का कलर पीला हो जाता है. जब लोग खूब पानी पीते हैं तो यूरिन का कलर नॉर्मल होने लगता है. कई बार दवाएं खाने की वजह से भी पेशाब का रंग पीला हो जाता है लेकिन कुछ समय पर सामान्य हो जाता है.
डॉक्टर्स की मानें तो कई बार पेशाब का रंग लाल हो जाता है जो सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का संकेत हो सकता है. किसी भी व्यक्ति को अगर लाल रंग का पेशाब (Red Urine) आ रहा है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से मिलकर टेस्ट कराना चाहिए. अक्सर लोगों के पेशाब में खून आने लगता है. अगर आपके पेशाब का रंग लाल हैतो यह किडनी स्टोन, यूरेटर स्टोन और पेशाब की थैली में कैंसर होने का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में चिकित्सक से संपर्क करना बेहद जरूरी होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए Holi पर स्किन और बालों का कैसे रखें ख्यालNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं