विज्ञापन

क्या दही से टैनिंग दूर हो सकती है? स्किन की डॉक्टर ने बताया इस घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहिए या नहीं

Can Curd Remove Tanning: त्वचा पर दही से एक नहीं बल्कि कई तरह से अच्छा असर दिखता है. लेकिन, क्या दही टैनिंग को कम कर सकती है, आइए जानते हैं.

क्या दही से टैनिंग दूर हो सकती है? स्किन की डॉक्टर ने बताया इस घरेलू नुस्खे को आजमाना चाहिए या नहीं
How To Remove Tanning: टैनिंग कम करने के लिए दही काम आएगी या नहीं जानिए यहां.

Skin Care: त्वचा धूप की चपेट में आने पर टैनिंग की शिकार हो जाती है. टैनिंग के कारण स्किन पर कालापन दिखने लगता है और लगता है जैसे चेहरे पर मैल या धूल जम गई है. ऐसे में इस टैनिंग (Tanning) को कम करने के लिए लोग बाजार से महंगी क्रीम भी खरीदकर लाते हैं और घर के नुस्खे भी आजमाते हैं. ऐसा ही एक नुस्खा है दही का पैक. लोग चेहरे पर दही को मलते हैं जिससे टैनिंग कम हो सके. लेकिन, क्या दही (Dahi) सचमुच फायदेमंद होती है? इसी बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा यादव. आइए जानते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट का इसपर क्या कहना है.

3 महीने बाद होने वाली है शादी तो इस फेस पैक को लगाना कर दीजिए शुरू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं

क्या दही टैनिंग को हटा सकती है | Can Curd Remove Tanning

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि दूध से बनने वाली सभी चीजों में लैक्टिक एसिड होता है. इसीलिए अगर आप चेहरे पर ठंडा दूध या मलाई लगाते हैं तो स्किन को हाइड्रेशन और चमक मिलती है. लेकिन, चेहरे पर मलाई सिर्फ उन्हें लगानी चाहिए जिनकी ड्राई स्किन है और एक्ने प्रोन स्किन नहीं है. वहीं, स्किन ऑयली हो तो मलाई की वजह से एक्ने की दिक्कत हो सकती है. दही एक ज्यादा सुरक्षित ऑप्शन है. दही लगाने से चेहरे पर टेम्पररी ग्लो नजर आ सकता है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है. लैक्टिक एसिड अपनेआप में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जिसका काम ही यह होता है कि वह बहुत माइल्ड तरीके से डेड स्किन को एक्सफोलिएट करता है. साथ ही आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है. यानी डेड स्किन सेल्स हटने पर चेहरे पर चमक (Glowing Skin) नजर आ सकती है और टैनिंग कम होने लगती है.

ये नुस्खे भी हटा सकते हैं टैनिंग
  1. सन टैन कम करने के लिए चेहरे पर रोजाना एलोवेरा को मल सकते हैं. एलोवेरा जैल स्किन की इंफ्लेमेशन को कम करता है, डेड स्किन को हटाता है और स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है. सनबर्न की दिक्कत में खासतौर से एलोवेरा फायदेमंद होता है.
  2. बेसन, हल्दी और दूध का फेस पैक भी टैनिंग हटाने में कारगर होता है. इस फेस पैक से चेहरे पर निखार नजर आता है.
  3. टमाटर का रस (Tomato Juice) टैनिंग हटाने वाले गुणों से भरपूर होता है. टैनिंग हटाने के लिए टमाटर को चेहरे पर मल सकते हैं, इसका गूदा लगा सकते हैं या फिर टमाटर का रस भी चेहरे को ग्लो देने में असरदार होता है.
  4. पपीता और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी टैनिंग कम हो जाती है. यह नुस्खा चेहरे ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी आजमाया जा सकता है.
  5. आलू का रस भी चेहरे पर लगा सकते हैं. आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिस चलते यह त्वचा को साफ करने का काम करता है. इससे टैनिंग, झाइयां और दाग-धब्बे कम होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com