विज्ञापन

3 महीने बाद होने वाली है शादी तो इस फेस पैक को लगाना कर दीजिए शुरू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं

Face Pack For Glowing Skin: घर की ही चीजों को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो त्वचा बेदाग हो जाती है और निखरने लगती है. यहां जानिए वो कौनसा फेस पैक है जिसे होने वाली दुल्हन को अपने चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए.

3 महीने बाद होने वाली है शादी तो इस फेस पैक को लगाना कर दीजिए शुरू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं
Glowing Skin Home Remedies: चेहरा निखारने के लिए इस फेस पैक को लगा सकती हैं आप.

Skin Care: दुल्हन बनने वाली लड़की के लिए एक बड़ा कंसर्न यही होता है कि उसकी स्किन शादी वाले दिन निखरी हुई और बेदाग नजर आए. मेकअप भी चेहरे पर तभी अच्छा लगता है जब स्किन की प्रेप सही तरह से हो. अगर स्किन का टेक्सचर सही नहीं होगा या स्किन सही तरह से क्लीन नहीं होगी तो उसपर मेकअप भी अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे में स्किन का महीनों पहले से ख्याल रखना शुरू कर देने में ही समझदारी होती है. अगर आपकी शादी भी अगले 2-3 महीनों में है तो एक्सपर्ट के बताए फेस पैक (Face Pack) को आज से ही लगाना शुरू कर दीजिए. इस फेस पैक को लगाना शुरू कर दिया तो शादी के दिन तक त्वचा पर ऐसा निखार आएगा कि देखने वाले भी बस देखते रह जाएंगे. जानिए इस फेस पैक को बनाने का तरीका.

ग्रीन टी से बंद हो सकते हैं चेहरे के बड़े छिद्र, ओपन पोर्स को भरने का तरीका बता रहे हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट

ब्राइड्स ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं यह फेस पैक | Face Pack For Glowing Skin For Brides

न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने इस फेस पैक को बनाने का तरीका बताया है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह फेस पैक दुल्हन का चेहरा निखार देगा. इस फेस पैक को बनाने के लिए चुटकीभर केसर (Saffron) लेकर उसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर, एक चम्मच कस्तूरी हल्दी और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को रोजाना 2 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धोकर हटा लें. शादी के दिन तक त्वचा पर निखार नजर आने लगेगा.

ये फेस पैक्स भी दिखाएंगे असर

  • बेसन और हल्दी में दूध और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. इससे स्किन की टैनिंग भी कम होती है.
  • दही में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाई जा सकती है. इससे चेहरे पर जमा एक्सेस ऑयल भी हट जाता है. इसे हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगा सकते हैं.
  • स्किन को कच्चे दूध (Raw Milk) से भी फायदा मिलता है. अगर आप रोजाना चेहरे को कच्चे दूध से साफ करने की आदत डाल लें तो इससे भी चेहरे पर ग्लो आता है. कच्चा दूध चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में असरदार होताहै.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com