![मंगलसूत्र पहनाने ही वाला था दूल्हा, तभी दुल्हन को दिख गया बॉयफ्रेंड, फिर... मंगलसूत्र पहनाने ही वाला था दूल्हा, तभी दुल्हन को दिख गया बॉयफ्रेंड, फिर...](https://c.ndtvimg.com/2020-03/hliejkhg_bride-generic_625x300_02_March_20.jpg?downsize=773:435)
एक दुल्हन (Bride) अपनी शादी की रस्मों को बीच में छोड़ कर उठ कर चली गई. यही नहीं उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया. दरअसल, यह मामला तेलंगाना में वानपार्टी जिले के चारलापल्ली गांव का है, जहां, सब कुछ सामान्य था. शादी के मंडप पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए थे और सभी गेस्ट्स भी मौजूद थे. लेकिन जैसे ही दूल्हा,अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने वाला था वैसे ही दुल्हन वहां से उठ कर चली गई.
समायम तमिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉफ्रेंड को देख लिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया और शादी करने से इनकार कर दिया. शादी में आए महमानों ने बताया कि उन्होंने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी.
वहीं, दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उसने अपने एक्स बॉफ्रेंड को देख लिया था और इसके बाद शादी करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने उस लड़के को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन नहीं पकड़ पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं