बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट फैशनेबल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम टॉप पर आता है. श्रद्धा ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से ये साबित कर दिया है कि वो ज्यादा एफर्ट लगाए बिना भी स्टाइलिश लुक पाना जानती हैं. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस बात से वाकिफ हैं कि नार्मल आउटफिट्स के साथ यूनीक और ब्यूटीफुल इयररिंग्स पेयर कर अमेजिंग स्टाइलिश लुक मिल सकता है. श्रद्धा अपने मेकअप और फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और उनका ये एक्सपेरिमेंट यंग गर्ल्स को इंस्पिरेशन देने का काम करता है. तो किस ओकेज़न पर कैसे इयरिंग्स कैरी करना है जानें हॉफ गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से.
चांदबाली इयरिंग्स
अपनी इस तस्वीर में दीवा फेस्टिव लुक का इंस्पिरेशन देती हुई नजर आ रही हैं. श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) ने बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट साड़ी पहनी हुई है. उनके इस एथिनिक लुक को और स्टाइलिश और अट्रेक्टिव बना रही है उनकी ये लॉन्ग ब्लू चांदबाली.
एलिगेंट झुमकी
शक्ति कपूर की लाडली बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इस इंडियन लुक के साथ बेहद अट्रैक्टिव झुमकियां पेयर की हुई हैं. ये इयररिंग्स डिफरेंट इसलिए भी हैं क्योंकि इसमें एक नहीं बल्कि 3 झुमकीयां हैं जिनसे नज़रे हटाना आसान नहीं है.
हूप्स स्टाइल इयरिंग्स
श्रद्धा कपूर ने अपने रेड स्लीवलैस ड्रेस के साथ गोल्डन हूप इयररिंग्स को चुना है. ये बिग साइज हुप्स इयरिंग्स श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.
बिग साइज़ सिल्वर इयरिंग्स
अपने इस लुक को एनहांस करने के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मल्टीकलर्ड आउटफिट के साथ सिल्वर हूप इयरिंग्स को पेयरअप किया है. श्रद्धा की तरह आप भी अपने वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ कुछ ऐसा ईयररिंग ट्राई कर सकती हैं.
थ्रेड वर्क फ्यूजन इयरिंग्स
लाइम ग्रीन को-ऑर्ड सेट के साथ एक्ट्रेस ने बिग साइज़ पीकॉक फेदर पिंक थ्रेड इयरिंग्स पेयर किया हुआ हैं. इयरिंग्स में लगीं कौड़ियां उसे एलिगेंट और यूनीक बना रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं