विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से जानिए स्टाइलिंग Tips

'जन्नत 2' की अभिनेत्री का कहना है कि इंसान को किसी ट्रेंड के बजाय अपनी खुद की स्टाइल या शैली का अनुकरण करना चाहिए. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से जानिए स्टाइलिंग Tips
ट्रेंड नहीं, अपने स्टाइल का अनुकरण करें : ईशा गुप्ता
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपनी स्टाइल मंत्र का खुलासा करते हुए कहा, "मैं कपड़े खुद के लिए पहनती हूं, दूसरों के लिए नहीं." 'जन्नत 2' की अभिनेत्री का कहना है कि इंसान को किसी ट्रेंड के बजाय अपनी खुद की स्टाइल या शैली का अनुकरण करना चाहिए. यहां जानिए स्टाइल और फैशन से जुड़े कई सवालों पर ईशा गुप्ता के जवाब.

1. आपका स्टाइल मंत्र क्या है?

ईशा : मेरा स्टाइल मंत्र कपड़े खुद के लिए पहनना है, दूसरों के लिए नहीं.

2. तीन फैशन टिप्स?

ईशा : एक बेहतरीन स्टाइलिस्ट का होना.

3. एक बहुत ही साधारण से दिन में आप क्या पहनना पसंद करती हैं?

ईशा : मेरा स्टाइल बहुत रेट्रो (पुराने जमाने का) है और मुझे यह बहुत पसंद है.

4.अगर आप किसी खास समारोह में जाती हैं, तो क्या पहनना पसंद करेंगी?

ईशा : यह उस समारोह और उस विशेष समारोह के लिए मेरे मूड पर निर्भर करता है.

5. कुछ ऐसा, जिसे आपने अपनी मां या बहन के वॉर्डरोब से चुराया है?

ईशा : मेरी मां के गहनों का सेट, जिसे उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन में पहना था, ये बेहद हल्के और कीमती हैं, मैंने शुरू से ही उन्हें यह कह रखा था कि मुझे यह चाहिए.

6. बॉलीवुड में आप किसे सबसे वेल-ड्रेस्ड शख्स मानती हैं?

ईशा : सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा.

7. कोई फैशन टिप्स?

ईशा : ट्रेंड नहीं, बल्कि अपने स्टाइल का अनुकरण करें.

8. अपने आने वाली परियोजनाओं के बारे में कुछ बताइए?

ईशा : मैं फिल्म 'टिप्सी' पर काम कर रही हूं जिसे दीपक तिजोरी निर्देशित कर रहे हैं. मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ और नहीं कह सकती सिवाय इसके कि यह चार गर्लफ्रेंड्स की कहानी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com