विज्ञापन

इस एक हरी सब्जी का जूस शरीर की काया पलट सकता है, पेट, स्किन और बालों की दिक्कतें रहेंगी कोसों दूर 

Vegetable Juice: अच्छा खानपान अच्छी सेहत का राज होता है. ऐसे में यहां जानिए किस सब्जी का जूस पीने पर सेहत अच्छी रहती है और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने की संभावना भी कम होती है. 

इस एक हरी सब्जी का जूस शरीर की काया पलट सकता है, पेट, स्किन और बालों की दिक्कतें रहेंगी कोसों दूर 
Best Vegetable Juice: सेहत को दुरुस्त रखता है इस एक सब्जी का जूस. 

Vegetable Juice Benefits: अच्छी सेहत और अच्छे खानपान का बेहद करीबी रिश्ता है. अगर आपका खानपान अच्छा नहीं होगा तो शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाएंगे और अगर शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलेंगे तो रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कमजोर होने लगेगी और व्यक्ति जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगेगा. वहीं, अच्छे खानपान से शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी नहीं होती है और ना सिर्फ व्यक्ति रोगों से बचता है बल्कि शरीर को मजबूती भी मिलती है जिससे शरीर को अंदरूनी और बाहरी रूप से अनेक फायदे मिलते हैं. ऐसे में खानपान का अच्छा होना बेहद जरूरी है. लेकिन, सिर्फ रोटी सब्जी ही नहीं बल्कि कई सब्जियों के जूस भी डाइट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. यहां जिक्र किया जा रहा है पालक के जूस का. पालक हरी पत्तेदार सब्जी है जिसके फायदे पेट से लेकर इम्यूनिटी और त्वचा को भी मिलते हैं. ऐसे में यहां जानिए पालक का जूस (Spinach Juice) पीने पर शरीर पर किस-किस तरह का असर पड़ता है. 

आंवला से बढ़ सकते हैं बाल लेकिन इस्तेमाल का सही तरीका पता होना है जरूरी, यहां जानिए लंबे बालों के लिए Amla कैसे लगाएं 

पालक का जूस पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Spinach Juice 

शरीर को मिलती है ऊर्जा 

सुबह के समय पालक का जूस पिया जाए तो इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. पालक का जूस ब्लड शुगर लेवल्स को रेग्यूलेट करता है और रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन में भी सहायक है. ऐसे में पालक का जूस पीने पर एनर्जी बूस्ट होती है और स्टेमिना बढ़ता है. 

पाचन रहता है अच्छा 

पालक का जूस गट हेल्थ को अच्छा रखता है. इस जूस को पीने पर पेट को कई फायदे मिलते हैं, अपच की दिक्कत दूर होती है और पाचन तंत्र पोषक तत्वों को बेहतर तरह से सोख पाता है. पालक के जूस से शरीर को विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और लुटेन जैसे तत्व मिलते हैं जो पाचन संबंधी दिक्कतों (Digestive Problems) को दूर रखने में असरादर होते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
हड्डियों और आंखों को मिलता है फायदा 

हड्डियों के लिए भी पालक का जूस बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन के और कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूती देता है. इसके अलावा, लुटेन और जेक्सांथिन कंटेंट आंखों को प्रोटेक्ट करते हैं और उम्र बढ़ने के साथ-साथ आंखों को जो नुकसान होता है उसे कम करते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते पालक का जूस पीने पर दिल की सेहत अच्छी रहती है.

कम हो सकता है वजन 

नियमित तौर पर पालक का सेवन करने से वजन घटाने (Weight Loss) में मदद मिलती है. हालांकि, सिर्फ पालक का जूस पीने से ही वजन कम नहीं होगा बल्कि बैलेंस्ड डाइट जरूरी है जिसमें फल, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और अन्य सब्जियां भी हों. लेकिन, पालक का जूस वेट लॉस प्रोमोट करने का काम जरूर करता है. 

कॉलेस्ट्रोल होता है कम 

पालक का जूस फाइबर और पौटेशियम से भरपूर होता है और इसीलिए गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने और हाई कॉलेस्ट्रोल को रेग्यूलेट करने में असरदार होता है. कॉलेस्ट्रोल कम होता है तो दिल की सेहत भी अच्छी रहती है. इसके अलावा, पालक का जूस शरीर को हाइड्रेटेड रखने और डिटॉक्स करने में भी असरदार है. 

Latest and Breaking News on NDTV
हफ्ते में कितनी बार पीना चाहिए पालक का जूस 

पालक का जूस यूं तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन अति किसी भी चीज की बुरी होती है. इसीलिए पालक का जूस जरूरत से ज्यादा पीने पर शरीर को फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है. वहीं, दूध या दुग्ध पदार्थों के साथ पालक का सेवन ना करें, इससे कैल्शियम के कारण पालक में मौजूद आयरन का सही तरह से एब्जॉर्प्शन नहीं हो पाता है. हफ्ते में 3 से 4 बार पालक का जूस पीना फायदेमंद रहता है.

स्किन को भी मिलता है फायदा 

शरीर अंदरूनी रूप से स्वस्थ्य रहता है तो इसके फायदे त्वचा पर ऊपरी रूप से भी नजर आते हैं. पालक का जूस एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. शरीर डिटॉक्स होने पर त्वचा पर भी चमक नजर आने लगती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: