विज्ञापन

Avneet kaur की Wimbledon ड्रेस पर मचा बवाल, इंटरनेट पर किया जा रहा है ट्रोल, जान‍िए वजह यहां

Avneet Kaur Wimbledon 2025: विंबलडन में अवनीत कौर नजर आईं एक बोल्ड लुक में, जिसपर फैंस बोले- इवेंट के लिए सही नहीं थी ड्रेस.

Avneet kaur की Wimbledon ड्रेस पर मचा बवाल, इंटरनेट पर किया जा रहा है ट्रोल, जान‍िए वजह यहां
Avneet kaur at wimbledon: Wimbledon 2025 में अवनीत कौर का नया लुक

Avneet Kaur Latest Photo: अवनीत कौर अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं. जब भी वह पब्लिक इवेंट्स में नजर आती हैं, तो अपने स्टाइल से फैंस को चौंका देती हैं. हाल ही में अवनीत कौर विंबलडन (Wimbledon) 2025 में नजर आई थी. जहां उन्होंने टेनिस के दिग्गज पलेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का मैच देखा. जोकोविच ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर (Alex de Minaur) को हराकर कवाटर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन इस मैच से ज्यादा अवनीत के आउटफिट ने लोगों का ध्यान खींचा हैं.(Avneet Kaur latest photos)

बरसात में अलमारी की सीलन से कपड़ों में आ जाती है नमी? एक बार इस 10 रुपए की चीज को देख लीजिए आजमाकर

Latest and Breaking News on NDTV

अवनीत ने व्हाइट मिनी स्कर्ट और मैचिंग टॉप पहना. जिसे उन्होंने मेटैलिक हील्स और एक खूबसूरत फ्लोरल स्कार्फ के साथ स्टाइल किया. जो कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स को विंबलडन (Wimbledon) के लिए सही नहीं लगा. विंबलडन में खिलाड़ियों के लिए ऑल-व्हाइट ड्रेस कोड होता हैं. इसके साथ ही दर्शकों और सेलिब्रिटीज़ से स्मार्ट और फॉर्मल ड्रस पहनें की उम्मीद की जाती है. अवनीत के इस लुक पर Reddit के 'Bolly Blinds N Gossip' जैसे प्लेटफॉर्म पर बहस छिड़ गई हैं. जहां ट्रोलर अवनीत को जम कर ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने  अवनीत की इस ड्रेस को विंबलडन (Wimbledon) के लिए इनअप्रोप्रियेट कहा हैं, और सुझाव दिए हैं कि उन्हें टैनिस जैसे खेल में ऐसे कपड़े पहन कर नहीं जाना चाहिए.


अवनीत कौर अपने फैशन से फैंस को हमेशा ही चौंका देती है. इसके साथ ही अवनीत के फैंस को भी उनका लुक हमेशा पंसद आता हैं. अवनीत कौर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से इंटरनेट पर धूम मचाती हैं. पिछले महीने एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं हैं. इसमें वह एक बॉडी हगिंग ऑरेंज ड्रेस में नजर आईं. ये ड्रेस अवनीत की खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थीं. अवनीत का ये लुक मिनिमल एक्सेसरीज और सटल मेकअप के साथ पेयर किया गया था. जिससे उनका आउटफिट और भी उभर कर आ रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी मैच में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली भी मौजूद थे. अप्रैल 2025 में विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. जिसके कुछ सेकेंड्स बाद ही अनलाइक भी कर दिया था. इस छोटे सी बात ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी. जिसके बाद विराट ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि 'ये सब एल्गोरिदम की गड़बड़ी थी' लेकिन तब तक यह मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था.

                                                                                                                          प्रस्तुति: इशिका शर्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com