विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2018

Exclusive Interview: यूट्यूब पर छाया 'Aunty ji' का फीवर, एक्ट्रेस झेल चुकी हैं एसिड का दर्द

Aunty ji नाम की एक शॉर्ट फिल्म यूट्यूब (Youtube) पर काफी धमाल मचा रही है. हर हाल में अपने आप साबित करने और सपने जीने की कोई उम्र नहीं होती, इन दो कॉन्सेप्ट पर आधारित यह फिल्म एक हफ्ते से कम समय में 3 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है.

Exclusive Interview: यूट्यूब पर छाया 'Aunty ji' का फीवर, एक्ट्रेस झेल चुकी हैं एसिड का दर्द
Exclusive Interview: यूट्यूब पर छाया 'Aunty ji' का फीवर, एक्ट्रेस झेल चुकी हैं एसिड का दर्द
नई दिल्ली:

Aunty ji नाम की एक शॉर्ट फिल्म यूट्यूब (Youtube) पर काफी धमाल मचा रही है. हर हाल में अपने आप साबित करने और सपने जीने की कोई उम्र नहीं होती, इन दो कॉन्सेप्ट पर आधारित यह फिल्म एक हफ्ते से कम समय में 3 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है. इस फिल्म में पारसी महिला का किरदार निभा रही हैं बॉलीवुड की कमाल की अदाकारा शबाना आज़मी (Shabana Azmi), जो अपने बच्चों और समाज की बेतुकी बातों से खुद को आज़ाद कर जीने का तरीका दिखा रही हैं. वहीं, इस फिल्म में उनका साथ दे रही हैं एक बहुत ही खास शख्सियत, जिनका नाम है अनमोल रॉड्रीग्ज़हर (Anmol Rodriguez). 

अनमोल रॉड्रीग्ज़हर एक एसिड सर्वाइवर हैं, जिन्हें बचपन में ही उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां को एसिड से खत्म करने की कोशिश की. लेकिन अनमोल खुशकिस्मत थीं कि किसी तरह उनकी जान बच सकी, लेकिन अनमोल को बचाते-बचाते, उनकी मां ने दम तोड़ दिया. इसके बाद 5 साल तक पूरा बचपन डॉक्टरों की निगरानी और बाद में अनाथालय में बीता. लेकिन अनमोल ने ना तब हार मानी थी और ना अब. दुनिया से लड़कर, खुद को उनकी तीखी नज़रों से बचाकर आज अनमोल खुद ऐसी लड़कियों और महिलाओं के लिए एसिड सर्वाइवर साहस फाउंडेशन (Acid Survivors Saahas Foundation) नाम की एनजीओ चलाती हैं जो अपने जीवन में इस दर्दनाक घटना से गुज़री हैं.  

बॉलीवुड एक्ट्रेस से सबसे स्टाइलिश 5 लुक्स, इस सीज़न इन ड्रेसेस का रहेगा ट्रेंड

लेकिन अब अनमोल ने एक और नई दुनिया में कदम रखा है. अनमोल पहली बार एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आ रही हैं और उनकी पहली फिल्म में ही उनका साथ दे रही हैं बॉलीवुड की कमाल की एक्ट्रेस शबाना आज़मी. अब तक अनमोल रॉड्रीग्ज़हर को लोगों ने सिर्फ एक एसिड विक्टिम की तरह देखा है, लेकिन अब यहां वो एक नई अनमोल को देख पाएंगे. 

अनमोल रॉड्रीग्ज़हर से हमने भी इस फिल्म और उनसे जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिनके जवाब अनमोल ने कुछ इस तरह दिया : 

9mq0snk

अनमोल रॉड्रीग्ज़हर

इस ऐप पर किराए पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड, लड़कियों को ये काम करना नहीं है Allowed

1. 'Aunty ji' शाबाना आज़मी (Shabana Azmi) के साथ आपका एक्सपीरिएंस कैसा रहा? ऑफ कैमरा शबाना मैम आपके साथ कैसे रहे?   

शबाना आज़मी का बिहेवियर बिल्कुल 'Aunty ji' कैरेक्टर की ही तरह था. क्योंकि ये मेरी पहली फिल्म (शॉर्ट फिल्म) है इसीलिए शबाना मैम मुझे सेट पर कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए बेटा कहकर ही बुलाती थीं. 


2. 'Aunty ji' से जुड़ी कोई यादगार चीज़, जिसे आप कभी नहीं भूल सकतीं? 

जब शबाना मैम ने मुझे कहा, "अनमोल तुम एक्ट्रेस बनने जा रही हो."


3. इस फिल्म में जो ऑफिस कल्चर दिखाया गया, क्या वो आपकी रियल लाइफ से प्रभावित था? कौन-सी ब्यूटी कंपनी आपको अपना चेहरा बनाना चाहती थी?  

जो ऑफिस सीन 'अंटी जी' में मुझ पर दर्शाया गया वो काफी मेरी असल जिंदगी से मिलता जुलता था, जब मैं जॉब करती थी. लेकिन वो ब्यूटी कंपनी नही थी. 


4. इंडियन टीवी इंडस्ट्री में आपके कई दोस्त हैं, उनमें से आपके फेवरेट? 

मैं टीवी इंडस्ट्री में कुछ ही लोगों को जानती हूं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा पसंद आकांक्षा गोराडिया है. 

 

5. बॉलीवुड से आपका कोई फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस, और क्यों? कोई फेवरेट फिल्म?

बॉलीवुड में मेरे फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर हैं. मुझे उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है और हां वो बहुत क्यूट भी हैं. एक्ट्रेस में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोत मेरी फेवरेट हैं, दोनों ही काफी कॉन्फिडेंट और बोल्ड हैं. वहीं, कंगना रनोत ने इंडस्ट्री में हर मुश्किल मुकाम को पार पर अपने लिए खास जगह बनाई है. मेरी फेवरेट मूवी बर्फी है. 


6. फेवरेट फूड और हॉबी, क्योंकि हर लड़की में कोई ना कोई सीक्रेट टैलेंट होता है और वो फूड लवर भी होती है? 

मसाला डोसा और पालक पनीर मुझे बहुत पसंद हैं. मुझे ड्रॉइंग, डासिंग और थोड़ा गाने का भी शौक है. 

Gulzar Ki Shayari:आप के बाद हर घड़ी हम ने, आप के साथ ही गुज़ारी है, पढ़ें गुलजार की शायरी

 

liovi94

अनमोल रॉड्रीग्ज़हर

7. कोई ऐसी एक चीज़ जिसके बिना आप रह नहीं सकती? 

मैं किसी भी चीज़ को अपने आप से इतना नहीं जोड़ती, जिसके बिना रह ना सकूं.  


8. जब आप अकेली होती हैं तो क्या सबसे ज्यादा मिस करती हैं? 

मैं अपनी दोस्त मेघा दिपानकर को बहुत याद करती हूं, क्योंकि वो मेरी लाइफ के सभी उतार चढ़ाव में मेरे साथ रहती हैं.  
 

9. अगर आपको इंडियन सोसाइटी में कोई एक चीज़ बदलने का मौका मिले, तो वो क्या होगी? 

मैं चाहूंगी कि लोग चीज़ों को अपनाना सीखें, इस एक बदलाव से समाज में बहुत-सी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 


आर्टिस्ट हाथों से कपड़ों पर बिखेरते हैं ‘मधुबनी’ का जादू, कर रहे हैं बिहार का नाम रोशन

10. उन वुमन के लिए कोई मैसेज, जो आपकी तरह बहादुर नहीं हैं? 

अपने आप को किसी और के नज़रिए से जज ना करें. वो करें जो आपका मन करे. और हमेशा एक चीज़ याद रखें "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना" अपनी लाइफ खुलकर जिएं, आप सभी खूबसूरत हैं.   


11. आगे क्या? कोई फिल्म या प्रोजेक्ट? 

बस अच्छे कॉन्टेंट वाले प्रोटेक्ट का इंतज़ार है. 


12. और एक आखिरी टिपिकल 'Aunty ji' टाइप सवाल ... बेटा शादी कब कर रही हो? कोई लड़का है नज़र में? 

क्या अंटी आप भी, अभी तो मैं बच्ची हूं, खेलने कूदने की उम्र है मेरी. 

Motivational Quotes: जिंदगी में जब भी हार महसूस हो तब इन 10 कोट्स को जरूर पढ़ें

VIDEO: यहां देखें अनमोल रॉड्रीग्ज़हर​ की यह पहली शॉर्ट फिल्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com