विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

Amazon Summer Sale: समर में ट्राई करें 600 रुपये से कम की कीमत वाले ये बेस्ट शैंपू

इन बजट फ्रेंडली शैंपू के साथ आपके बाल होंगे अब और भी लंबे और चमकदार.

Amazon Summer Sale: समर में ट्राई करें 600 रुपये से कम की कीमत वाले ये बेस्ट शैंपू
ट्राई करें ये शैम्पू; फोटो: iStock
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
These picks are a must-have in summers
Bookmark these shampoos right now
These picks are a must for your beauty kit

लम्बे, चमकदार बाल पाने के लिए हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद ज़रूरी होता है. मौसम में बदलाव के साथ, हम अक्सर ऑयली स्कैल्प, उलझे बालों और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं, ऐसे में हम बदलते सीज़न को देखते हुए अपने हेयर केयर प्रोडक्ट को बदलना शुरू करते हैं. इसलिए मौसम में बदलाव के साथ ही हमें सबसे पहले अपने शैम्पू को स्विच करना चाहिए, ताकि स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को रोका जा सके. अमेज़न समर सेल के साथ आप अपने बजट की कीमत पर कई बेस्ट शैंपू खरीद सकते हैं. हमने आपके लिए कुछ बेस्ट बजट फ्रेंडली शैंपू की लिस्ट भी तैयार की है.

हमारे पास आपके लिए हैं कुछ चुनिंदा शैंपू 

1. WOW Skin Science Onion Shampoo

यह शैम्पू ब्लैक सीड के तेल की अच्छाई के साथ आता है जो आपकी थकान को दूर करने में मदद करता है जिससे बाल मज़बूत और चमकदार बने रहते हैं. यह हेयर शैम्पू लाल प्याज के अर्क, काले बीज के तेल से भरपूर है जो स्कैल्प और कमजोर बालों में जान डालने का भी काम करता है. यह बालों के टेक्सचर को सुधारकर उन्हें मज़बूत करने में भी मदद करता है.

2. L'Oreal Paris Total Repair 5 Shampoo

यह शैम्पू डैमेज बालों के पांच दिखाई देने वाले लक्षणों से लड़ने में मदद करता है - बालों का झड़ना, सूखापन, खुरदरापन, सुस्ती और दोमुंहे बाल. इसमें प्रोटीन + सेरामाइड होता है, जो बालों के नुकसान के 5 लक्षणों से लड़ने का काम करता है.

3. Himalaya Anti Hair Fall Shampoo

यह यूनिसेक्स प्रोडक्ट बालों की जड़ों को मज़बूत करने में मदद करता है. यह बालों के नेचुरल मॉइस्चर को बनाए रखने में भी कारगर है. यह आपके बालों को आवश्यक नमी भी देता है और उन्हें चमकदार और नरिश रखता है.

4. Pure Herbal Mystical Shampoo

यह शैम्पू प्राकृतिक और हर्बल अर्क से समृद्ध है. बालों को नेचुरली मज़बूत और स्वस्थ बनाने के लिए यह आंवला, हिबिस्कस और रीठा की अच्छाई के साथ आता है. यह बालों का झड़ना कम करता है, यह डैंड्रफ, सफेद बाल और खुजली जैसी समस्याओं को भी कम करने में कारगर है. 

5. Good Hair Ayurvedic Anti Dandruff & Anti Hairfall Shampoo

यह शैम्पू स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है. यह डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या से निपटने में मदद करता है. यह बालों को शाइन देकर उन्हें नरिश करता है. यह एक यूनिसेक्स शैम्पू है और यह सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है.

6. Head & Shoulders Smooth and Silky Anti Dandruff Shampoo

यह शैम्पू सूखे, डैमेज या उलझे बालों से निपटने में मदद करता है और बालों को 100% तक डैंड्रफ फ्री बनाता है. यह डेली उपयोग के लिए काफी सही है. बेहतर रिज़ल्ट के लिए इसे सप्ताह में कम से कम दो बार ज़रूर यूज़ करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com