सोलो ट्रैवलिंग में आपको अपना सामान खुद कैरी करना होता है. कोई हेल्प के लिए नहीं होता है.
Solo travelling benefits : आजकल युवाओं में अकेले घूमने का क्रेज जोर पकड़ रहा है. चाहे लड़के हों या लड़कियां सभी में सोलो ट्रैविल को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिल रही है. युवा पीढ़ी को अब अपनों के साथ नहीं, बल्कि अकेले घूमना पसंद आने लगा है. उन्हें सोलो ट्रैवलिंग रोमांचक लगती है. अकेले घूमने के बढ़ते चलन को देखकर प्रतिष्ठित टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियां भी सोलो ट्रैवलिंग कराने के लिए लुभावने ऑफर्स और पैकेजेस समय-समय पर निकालती रहती हैं. जिसमें खाना, रहना और घूमना शामिल होता है. ऐसे में यह सवाल मन में उठता है कि क्या सोलो ट्रैवलिंग सच में मजेदार और रोमांचक है? इसके क्या फायदे हैं, क्या चैलेंजेस हो सकते हैं, और क्या आपको अकेले यात्रा करने का अनुभव लेना चाहिए या नहीं, इन सारे पहलूओं पर हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं, जिससे आपको अकेले घूमने की दीवानगी का पूरा सार समझ आ जाएगा...
मार्च-अप्रैल में घूमने के लिए भारत के ये 3 हिल स्टेशन दोस्तों के साथ सैर करने के लिए हैं बेस्ट
क्यों कर रहे हैं लोग सोलो ट्रैवल - Why are people traveling solo?
ट्रीपोहोलिक की को-फाउंडर रुद्राक्षी का कहना है कि बेशक दोस्तों के साथ घूमना एक अलग ही एक्सपिरिएंस होता है मौज मस्ती, लेकिन जब आप अकेले घूमने के लिए निकलते हो तो इसका अलग ही आनंद और अनुभव होता है. इस यात्रा में आप खुद के बारे में बहुत कुछ जानते और समझते हैं. अजनबी लोगों से बातचीत करना उनके अनुभव साझा करना, कहानियां सुनना उनकी.इन सारी चीजों से आपको दुनिया देखने का एक अलग नजरिया मिलता है.

वहीं, जब आप अकेले एक दो ट्रिप कर लेते हैं तो फिर आपको एक आइडिया लग जाता है कि कहां जाना है कैसे जाना है. सोलो ट्रैवल करने से आपको एक अच्छा अनुभव हो जाता है जिससे एक फायदा होता है कि आप लोगों को यात्राओं को लेकर अच्छी सलाह दे सकते हैं.
वहीं, जर्नलिस्ट मानसी अपने सोलो ट्रैवलिंग के अनुभवों के बारे में बताती हैं कि मेरा सोलो ट्रैवल करने का जो तरीका है, मैं जब भी किसी नई जगह पर जाती हूं वहां के भोजन, पोशाक, रहन-सहन को जरूर जानना पसंद करती हूं. इससे आपका उस जगह को एक्सप्लोर करना आसान हो जाता है. साथ ही मानसी कहती हैं कि सोलो ट्रिप में आप सोलो हो ही नहीं सकते हैं, क्योंकि इस दौरान आप नए लोगों से मिलते हैं, नए कल्चर को एक्सप्लोर करते हैं और नए कुजीन ट्राई करते हैं.

सोलो ट्रैवलिंग के क्या हैं फायदे - What are the benefits of solo traveling
जर्नलिस्ट मानसी जोशी सोलो ट्रैवलिंग के फायदों पर बात करते हुए कहती हैं कि अकेले घूमना बजट फ्रेंडली होता है. आपको किसी फाइव स्टार होटल में रुकने की जरूत नहीं पड़ती है. आप आसानी से किसी होम स्टे, हॉस्टल में ठहर सकते हैं, जो सोलो ट्रैवलर को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं.
साथ ही, आप जब सोलो ट्रैवल करते हैं तो अपनी मर्जी से चीजें कर सकते हैं, जो ग्रुप ट्रैवलिंग में संभव नहीं है. मतभेद बहुत हो जाते हैं जैसे आपको ट्रैकिंग पसंद है लेकिन एक दो लोग नहीं चाहते हैं, फिर वहां पर परेशानी होती है.

सोलो ट्रैवलिंग के चैलेंज - Challenges of Solo Traveling
चैलेंजेस तो हर चीज में होते हैं, वो ग्रुप ट्रैवलिंग में भी है. सोलो ट्रैवलिंग में आपको अपना सामान खुद कैरी करना होता है. कोई हेल्प के लिए नहीं होता है. कई बार आपको अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए एक से अधिक बार बस चेंज करनी होती है. उस समय पर आपको थोड़ी परेशानी और घबराहट महसूस होती है. लेकिन उस समय आपको ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए. अपने आपको बिल्कुल शांत रखना चाहिए.
साथ ही जब भी आप सोलो ट्रैवलिंग पर निकलें चाहे लोकल हों या फिर ट्रैवलर आपको तुरंत किसी से कनेक्ट नहीं होना है, आपको ट्रस्ट नहीं करना है.
इसके अलावा आप कहीं पर अकेले जा रहे हैं, तो आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलना होगा, तभी आप सोलो ट्रैवलिंग कर पाएंगे. आप जहां पर भी जा रहे हैं वहां की अच्छे से रिसर्च करिए.

कैसी जगहों को अकेले घूमना चाहिए - What places should you visit alone?
इस बारे में ट्रीपोहोलिक को-फाउंडर रुद्राक्षी का कहना है कि आप यंग सोलो ट्रैवलर हो तो बेस्ट है लंबे ट्रैक्स करें. इस दौरान गाइड्स को हायर कर सकते हैं, जो आपको सुरक्षित तरीक से ले जाते हैं, तो सेफ्टी का इश्यू नहीं होता है. वहीं, अलग-अलग जगहों से आए लोगों के अनुभव सुनने और उनकी स्टोरी सुनने का जो मजा होता है, वो अद्बभुत है. हाल के समय में सोलो ट्रैवलिंग के लिए मनाली और जिभी बहुत पॉपुलर हो रहा है, तो आप जा सकते हो. ऑफबीट लोकेशन सोलो ट्रैवल करने के लिए मजेदार होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं