विज्ञापन

मार्च-अप्रैल में घूमने के लिए भारत के ये 3 हिल स्टेशन दोस्तों के साथ सैर करने के लिए हैं बेस्ट

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर मार्च और अप्रैल की ट्रिप प्लान करके कुछ दिन ताजी हवा और प्रकृति की गोद में खुली सांस ले सकते हैं...

मार्च-अप्रैल में घूमने के लिए भारत के ये 3 हिल स्टेशन दोस्तों के साथ सैर करने के लिए हैं बेस्ट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बसा यह हिल स्टेशन भी आपकी गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेस्ट है.

Best Hill station for march and April : मार्च में गर्मी दस्तक दे चुकी होती है और अप्रैल आने तक सूरज की किरणें चरम पर होती हैं. ऐसे में फिर लोग धूप, पसीने और चिलचिलाती गर्मी से कुछ दिन का राहत पाने के लिए पहाड़ी जगह निकल पड़ते हैं, ताकि कुछ दिन का सुकून मिल सके. दिल्ली और गुड़गांव के आस-पास रहने वाले तो शिमला,मनाही, मसूरी निकल पड़ते हैं. हालांकि इन जगहों पर खूब भीड़ होती है, ऐसे में आपको मेट्रो सिटी वाले ही शोर-शराबे से गुजरना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर भी मार्च और अप्रैल की ट्रिप प्लान करके कुछ दिन ताजी हवा और प्रकृति की गोद में सांस ले सकते हैं...

मसूरी और शिमला नहीं इस बार घूम आइए यह Hill Station, गर्मियों में होता है 7 से 15 डिग्री के बीच तापमान

मार्च-अप्रैल में कहां घूमें -  Where to visit in March and April 

मैक्लॉडगंज - Mcleodganj 
Latest and Breaking News on NDTV

आप हिमाचल की वादियों में बसे इस जगह पर जा सकते हैं. यह धर्मशाला से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. मार्च अप्रैल में तो यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. आप यहां पर परिवार और दोस्तों के साथ भागसूनाग वाटरफॉल, सेंट जॉन चर्च, नड्डी व्यू पॉइंट और डल झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आप रोमांच पसंद है तो फिर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए त्रिउंड ट्रेक जा सकते हैं. 

बेताब वैली - Betaab Valley
Latest and Breaking News on NDTV

कश्मीर की बेताब वैली के बारे में कम ही लोगों को पता है. यहां पहुंचने के बाद आपको जो चैन और सुकून मिलेगा उसका शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यहां घास के मैदान, झील, झरने देखकर आंखों को बहुत सुकून मिलने वाला है. आपको बता दें कि यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. ऐसे में आपका यहां पर जाना एक अच्छा अनुभव हो सकता है. 

मुनस्यारी - Munsyari
Latest and Breaking News on NDTV

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बसा यह हिल स्टेशन भी आपकी गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेस्ट है. इसे उत्तराखंड का छोटा कश्मीर भी कहा जाता है. आप इस हिल स्टेशन से खलिया टॉप, थमरी कुंड, बेतुली धार और नंदा देवी मंदिर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. मार्च और अप्रैल के महीने में तो यह टूरिस्टों को बहुत आकर्षित करता है. आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन नेपाल और तिब्बत की सीमा पर स्थित है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: