विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

यह पीले रंग का पानी इन 4 बीमारियों को कर देगा एकदम गायब, बस पीने का समय होना चाहिए पता

Ajwain pani ke fayde : इस पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व न सिर्फ हाजमे को दुरुस्त करते हैं, बल्कि कई और सेहत संबंधी परेशानियों से निजात दिलाते हैं.

यह पीले रंग का पानी इन 4 बीमारियों को कर देगा एकदम गायब, बस पीने का समय होना चाहिए पता
अजवाइन में मौजूद थायमॉल और फाइबर की उच्च मात्रा शरीर में Cholesterol को बनने से रोकती है.

Ajwain water : पेट की समस्या में लोग गर्म पानी के अलावा अजवाइन पानी का भी सेवन किया करते हैं. इस पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व न सिर्फ हाजमे को दुरुस्त करते हैं, बल्कि कई और सेहत संबंधी परेशानियों से निजात दिलाते हैं, जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं. उससे पहले आप इसके औषधीय गुणों के बारे में जान लीजिए. इसमें फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और फैटी एसिड, कुछ मात्रा में प्रोटीन और कैलोरी भी पाई जाती है.

अजवाइन पानी के फायदे

  • आपको बता दें कि अजवाइन में मौजूद थायमॉल और फाइबर की उच्च मात्रा शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोकती है. तो इस लिहाज से यह दिल की सेहत को खराब होने से बचाने का काम करती है. इसके अलावा यह पानी ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है.
inj34a7

Photo Credit: iStock

  • आप पेट दर्द, ऐंठन, लूज मोशन, कच्ची डकार आने पर एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन मिलाकर उबाल लीजिए. फिर छानकर पी लीजिए. इससे आपको आधे घंटे के अंदर राहत महसूस होने लगेगी. इससे ना केवल आपका पेट अच्छा रहेगा बल्कि संक्रमण से भी बचाएगा.
g7lm0sjo
  • वहीं, अजवाइन पानी से वजन भी कंट्रोल में बना रहेगा. सुबह खाली पेट अजवाइन वाले पानी के सेवन से वजन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके पानी से पीरियड में होने वाले असहनीय दर्द से भी राहत मिलती है. पोस्ट प्रेगनेंसी के बाद इसका सेवन करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

Health tips : यहां बताए गए तरीके से पीएंगे पानी तो शरीर का Water level नहीं होगा कम, मिलेंगे इतने फायदे!

कुछ जरूरी बातें

ajwain

Photo Credit: iStock

  • आपको बता दें कि अगर आप अजवाइन पानी पीते हैं तो दिन एक चम्मच या फिर 5 ग्राम ही सेवन करें. इससे ज्यादा अजवाइन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आपको बता दें कि 10 ग्राम अजवाइन में 24.53 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 15.89 ग्राम प्रोटीन, 20.58 ग्राम फाइबर, 21.11 ग्राम फैट, 1034 मिलीग्राम कैल्शियम, 357 कैलोरी, 329 मिलीग्राम फास्फोरस, 5.67 मिलीग्राम जिंक, 13.65 मिलीग्राम आयरन, 76.71 मिलीग्राम ओमेगा-3 वसा, 28.58 मिलीग्राम सोडियम, 1692 मिलीग्राम पोटेशियम होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Ajwain Pani Ke Fayde, Ajwain Water, कोलेस्ट्रॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com