विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2021

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बताया चेहरे पर एक्ने होने के बाद भी कैसे दिख सकती हैं ग्रेसफुल

मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं अपनी एक्ने वाली फोटोज. उन्होंने बताया पिंपल होने के बाद भी कैसे आप ग्रेसफुल तरीके से करें टैकल.

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बताया चेहरे पर एक्ने होने के बाद भी कैसे दिख सकती हैं ग्रेसफुल
मृणाल ठाकुर ब्लैक ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.
नई दिल्ली:

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की एक खूबसूरत दिवा है. स्टार को उनकी एक्टिंग के लिए जितना जाना जाता है, उतना ही उन्हें उनके फैशन के तौर पर भी जानते हैं. और, जब मेकअप की बात आती है, तो मृणाल जानती हैं कि बिना मेकअप वाले रूटीन के साथ अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक को कैसे बैलेंस किया जाए. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें वह अपने चेहरे पर  एक पिंपल दिखा रही हैं. हालांकि अधिकांश इसे कंसीलर से कवर कर लेते हैं. लेकिन मृणाल ठाकुर ने अपने पिंपल की ओर इशारा करते ना केवल फोटो क्लिक करवाया है, बल्कि उन्होंने अपने फोटो को कैप्शन में फलॉन्टिंग माय एक्ने कहा है. हम मानते हैं कि उन्होंने बेहद ही खूबसूरती से अपने मुंहासों को संभाला और अपने तरीके से मुंहासों का होना एक नेचुरल है. इस तरह से शो किया. मोटे ब्लैक आईलाइनर और ब्राउन लिप्स के साथ एक्ट्रेस ने इसे स्टाइलिश बना दिया. इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी-भूरे रंग के आईशैडो को चुना. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है, जिसे उन्होंने "फ्लॉन्टिंग माई एक्ने" के रूप में कैप्शन दिया है.

9pbc4iv8

Mrunal Thakur Is "Flaunting" Her Acne With Confidence
Photo Credit: Instagram/@mrunalthakur

हाल ही में एक्ट्रेस को एक फोटोशूट के दौरान अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए भी देखा गया था. इस बार उन्होंने कोरल शेड में विंग्ड आईलाइनर और ग्लॉसी होठों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने शार्प लुक्स दिखाने के लिए हैवी कंटूरिंग का ऑप्शन चुना. वहीं कसकर खींचे गए बालों से उनका लुक्स और भी ज्यादा निकलकर आ रहा था. साथ ही उनके इस लुक को कॉपी कर रहे हैं तो ब्लैक नेल पॉलिश को भी मिस न करें.

एक अन्य अवसर पर, उसने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एक नियॉन ब्लू आईलाइनर चुना, जिसे एक विंग बनाने के लिए बढ़ाया गया था. लाइनर के नीले रंग को पलकों पर गुलाबी रंग के फ्लश के साथ तनी हुई आईब्रो ने उनके लुक्स को और बढ़़ा दिया. उन्होंने ब्रॉन्ज हाइलाइटर के साथ अपने लिप्स को बिल्कुल न्यूड रखा.

हमने मृणाल ठाकुर को ग्लॉसी लिड्स और थिक आईलाइनर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए भी देखा है. इस बार भी,  वह एक ब्रॉन्च और डेवी बेस के साथ नजर आईं. उनके इस अंदाज पर बोल्ड आईब्रोज़ फिर से छा गईं. मृणाल ठाकुर ने चमकदार पलकों को मैट लिप्स से बैलैंस किया.

वहीं एक फोटोशूट के दौरान अपने मेकअप को बोल्ड लुक के साथ पेश किया. जहां उन्हें लाल लिपस्टिक के साथ देखा गया था जिसमें नारंगी रंग, पंख वाली भौहें और हरे-भूरे रंग का आईशैडो लुक था. उन्होंने काजल भी लगाया था जिससे उनकी पलकों को घना और लम्बा लुक मिला.

एक और ब्यूटी लुक जिसने हमारा मन जीत लिया वह है ग्रीन आईशैडो मेकअप रूटीन जिसे मृणाल ठाकुर ने बॉस की तरह कैरी किया. बोल्ड मेकअप मूव के लिए उन्होंने ब्राइट आईशैडो को पॉपिंग पिंक माव लिप शेड के साथ क्रीम फिनिश के साथ पेयर किया. वह ब्लश के साथ हैवी हो गईं और अपने बेस को सिंपल रखा.

गर्ल-नेक्स्ट-डोर से लेकर हाई फैशन ग्लैम तक, अगली बार जब आप एक अलग लुक आज़माना चाहें तो मृणाल ठाकुर की ब्यूटी डायरी से लुक चुन सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: