7 bad habits that makes you your own enemy : हर किसी का अपने जीवन का एक सपना और विजन होता है, जिसे हर हालत में साकार करना चाहते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में आप कुछ ऐसी गलती कर रहे होते हैं, जो आपको अपना ही दुश्मन बना देती है. दरअसल, हम यहां पर कुछ गलत आदतों के बारे में बात कर रहे हैं, जो आपकी सफलता में बाधा बनती है. अगर समय रहते आप अपनी बैड हैबिट्स नहीं सुधारते हैं, तो ये आपकी सफलता में तो बाधा बनेगा ही साथ ही इससे परेशान होकर आपके यार दोस्त और परिवार वाले भी दूर हो सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं 7 गलत आदतें, जिन्हें आपको जितने जल्दी हो छोड़ देना चाहिए.
ये 7 आदतें बना देती हैं आपको अपना ही दुश्मन
बार-बार झूठ बोलना: बोलने से विश्वास टूटता है, और लोग आपसे दूर जाने लगते हैं. सच्चाई से रिश्ता मजबूत होता है.
बिना सोचे-समझे डिसिजन लेना: अगर आप बिना विचार किए किसी चीज़ पर निर्णय लेते हैं, तो लोग आपको अपरिपक्व समझ सकते हैं और आपकी सलाह पर विश्वास नहीं करेंगे.
दूसरों की भावनाओं का सम्मान न करना: जब आप दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करते, तो लोग आपसे दूर होने लगते हैं.
आलसी होना: अगर आप अपने काम में आलस दिखाते हैं और जिम्मेदारी से बचते हैं, तो लोग आपको कोई जिम्मेदारी देने से कतराएंगे.
अपनी गलतियां एक्सेप्ट न करना : जब आप अपनी गलतियों को नहीं मानते या दूसरों पर दोष मढ़ देते हैं, तो रिश्तों में तनाव पैदा होता है और लोग आपसे दूर होने लगते हैं.
हमेशा दुसरों की कमियां निकालना : हमेशा दूसरों की गलतियां निकालना और उनकी आलोचना करना रिश्तों में दरार डाल सकता है.
हमेशा अपने बारे में सोचना : यदि आप हमेशा अपने बारे में ही सोचते हैं और दूसरों के बारे में नहीं, तो लोग आपसे दूर होने लगेंगे.
कैसे सुधारें गलत आदतें
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो फिर आपको सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए. इससे आपको अपने लक्ष्य को पाना आसान होगा और लोग भी आपसे जुड़ेंगे. वहीं, आपको आलस छोड़ना होगा ये प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों के लिए अच्छा नहीं होता है. इसके अलावा अपनी कमियों को सुधारें. न कि दोष दूसरे पर मढ़ें. वहीं, आप अपने अतीत को वर्तमान में न लाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं