Skin Care: डार्क सर्कल्स की दिक्कत सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है. आंखों के नीचे कई कारणों से डार्क सर्कल्स पड़ सकते हैं. डार्क सर्कल्स (Dark Circles) पड़ने पर आंखों के आसपास काले धब्बे नजर आने लगते हैं. इन धब्बों पर नजर भी तेजी से जाती है. नींद की कमी, पोषण की कमी, ड्राईनेस, हाइड्रेशन की कमी, आंखों को जरूरत से ज्यादा मसलना, धूप का असर और जरूरत से ज्यादा सट्रेस भी डार्क सर्कल्स की वजह बनता है. अगर आप भी आंखों के नीचे पड़े इन धब्बों से परेशान हैं और डार्क सर्कल्स हटाना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ नुस्खों को आजमाकर देक सकते हैं. ये घरेलू उपाय डार्क सर्कल्स का खात्मा कर देते हैं.
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies
नारियल तेलडार्क सर्कल्स हटाने में नारियल तेल (Coconut Oil) का कमाल का असर नजर आता है. नारियल तेल की एक से दो बूंदे ही डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए काफी होती हैं. उंगलियों से या फिर रूई की मदद से नारियल तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाकर रातभर रखें या फिर कम से कम 3 घंटों तक लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
ट्यूबलाइट की तरह चमक जाएंगे आपके पीले दांत, बस इन आसान से नुस्खों को देखना होगा आजमाकर
बादाम का तेलविटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है. इस तेल को डार्क सर्कल्स पर मलने के 2-3 घंटे बाद धोकर हटा लें. इस तेल से आंखों के नीचे हल्की मालिश करने पर ही असर दिखने लगता है.
कॉफी आएगी कामकॉफी पाउडर (Coffee Powder) में नारियल का तेल मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाया जाए तो डार्क सर्कल्स कम होने में असर दिखता है. एक चम्मच कॉफी पाउडर में गीला पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल मिला लें. इसे डार्क सर्कल्स के नीचे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं. ध्यान रहे कि कॉफी को तेजी से मलकर ना हटाएं बल्कि आपको इसे धीरे-धीरे धोकर हटाना है.
दही और नींबूगहरे धब्बों पर दही और नींबू को मिलाकर लगाने पर त्वचा को इनके ब्लीचिंग गुण मिलते हैं. 2 चम्मच ताजा दही लेकर उसमें 3-4 बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस मास्क को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोकर हटाएं. इसे सिर्फ आंखों पर भी लगाया जा सकता है.
आलू का रसआलू के रस (Potato Juice) में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो दाग-धब्बों, झाइयों और डार्क सर्कल्स को हल्का करते हैं. एक आलू को घिसकर निचोड़ें और उसके रस में शहद मिलाकर रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद आंखें धोकर साफ करें.
एलोवेरा जैलताजा एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जैल डार्क सर्कल्स हटाने में फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा जैल को कम से कम 2 घंटों के लिए फ्रिज में रखें और फिर बाहर निकालें. इसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर सो जाएं. अगली सुबह मुंह धोएं. स्किन एलोवेरा को सोख लेती है, इसलिए भी इसका असर अच्छा दिखता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं