Parenting Tips: हर माता-पिता की यही इच्छा होती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर कामयाब इंसान बने और उसे जीवन में कभी किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. कहते हैं बच्चे की परवरिश ही उसके भविष्य की नींव रखती है. बच्चा बड़ा होते हुए जो कुछ सीखता है, देखता है और माता-पिता से जिस तरह की परवरिश पाता है वो उसके जीवन को एक ढांचा प्रदान करता है. यही बच्चा आगे चलकर एक कामयाब (Successful) इंसान बन पाता है और जीवन के अलग-अलग पहलू को बेहतर तरह से समझ पाता है, मुश्किलों से निकल पाता है और अपनी राह खुद बनाता है. यहां परवरिश की कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें अगर माता-पिता अपने जीवन में ढाल लें तो बच्चा एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ता है.
परफेक्शन के पीछे ना भागना- अक्सर ही बच्चे को यह कहा जाता है कि उसे सबकुछ परफेक्ट करना है या परफेक्ट करके दिखाना है. लेकिन, इस तरह परफेक्शन के पीछे भागते रहने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ता है. इतना ही नहीं इससे एंजाइटी और स्ट्रेस की संभावना बढ़ती है. ये सभी चीजें भविष्य में होने वाली परेशानियों की वजह बनती हैं.
आत्मविश्वास पर ध्यान देना- माता-पिता अक्सर ही बच्चे को आत्मविश्वासी देखना तो चाहते हैं लेकिन बच्चे के मनपसंद की चीजों पर उसका मजाक उड़ाने से भी नहीं झिझकते. इससे बच्चे के आत्मविश्वास (Confidence) पर असर पड़ता है. ऐसे में माता-पिता की कोशिश रहनी चाहिए कि बच्चे का आत्मविश्वास ना डगमगाए.
अनुशासन सिखाना- जीवन में अनुशासन की कमी कई तरह की दिक्कतों का कारण बनती हैं. आज बच्चा अगर स्कूल देरी से पहुंचता है और समय पर होमवर्क खत्म नहीं करता तो हो सकता है बड़ा होकर यही बच्चा ऑफिस देरी से पहुंचे और काम की डेडलाइन पूरी ना कर सके. इसीलिए बचपन से ही बच्चे को अनुशान सिखाया जाना जरूरी है. इसे मार-पीटकर या डांटकर नहीं बल्कि धीरे-धीरे जीवनशैली में उतारा जा सकता है.
बच्चे को दें समय- बच्चे के जीवन में माता-पिता की उपस्थिति बेहद मायने रखती है. बच्चे को समय देकर, उसकी परेशानियां सुनकर और उसके साथ बैठकर खाना खाकर और उसकी मनपसंद की चीजें करके पैरेंट्स बच्चे के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनाते हैं जोकि बच्चे के वृद्धि और विकास के लिए बेहद जरूरी है.
अच्छा रोल मोडल बनना- अक्सर देखा जाता है कि पैरेंट्स (Parents) बच्चे को तो कुछ काम करने से मना करते हैं लेकिन खुद वही काम करते जाते हैं. ऐसा करने के बजाय पैरेंट्स को बच्चे के लिए एक अच्छा रोल मॉडल बनने की जरूरत होती है. बच्चे के सामने गुस्सा करने, लड़ने, फोन में लगे रहने या फिर किसी से झूठ बोलने से परहेज करें. एक बेहतर इंसान बच्चा तभी बन सकेगा जब वह अपने माता-पिता को भी अच्छा इंसान समझेगा.
Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV IndiaNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं