विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

फिट रहने के लिए इन 5 आदतों को अपना लीजिए आज से ही, बिल्कुल डाइटिंग जैसा ही दिखेगा असर

Tips To Stay Fit: अक्सर लोग फिट तो होना चाहते हैं लेकिन यह समझ नहीं पाते कि ऐसा क्या करें कि आसानी से वेट मैनेज होने लगे. यहां आपकी इसी उलझन का सुझाव है. 

फिट रहने के लिए इन 5 आदतों को अपना लीजिए आज से ही, बिल्कुल डाइटिंग जैसा ही दिखेगा असर
How To Stay Fit: फिट रहने में कुछ आसान से टिप्स करते हैं मदद. 

Fitness: आजकल बहुत से लोगों की सेडेंट्री लाइफस्टाइल हो गई है जिसमें उन्हें घंटों बैठकर काम करना पड़ता है और ऑफिस से घर लौटने के बाद भी अपने लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है. फिट रहने और एक्सरसाइज करने के लिए भी समय और एनर्जी की जरूरत होती है जो अक्सर नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे सुझाव दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना वेट मैनेजमेंट (Weight Management) कर सकते हैं. इन टिप्स को आजमाने के लिए आपको कुछ ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी. 

एलोवेरा को रात के समय चेहरे पर इस तरह लगाकर देख लीजिए एक बार, अगले दिन चमकेगी त्वचा

फिट रहने के लिए टिप्स | Tips To Stay Fit 

बॉडी रखें क्लेंज्ड 

बाहर का खाते-पीते रहने से और सेहत का ध्यान ना रखने से शरीर में टॉक्सिंस जमने लगते हैं. इन टॉक्सिंस को हटाने के लिए शरीर को क्लेंज्ड रखना बेहद जरूरी है. क्लेंज्ड बॉडी के लिए आप डिटॉक्स ड्रिंक्स (Detox Drinks) पी सकते हैं. नारियल पानी, जीरा पानी, अजवाइन का पानी और धनिया पानी वगैरह डिटॉक्स ड्रिंक्स हैं. 

दुबले हैं और बढ़ाना चाहते हैं वजन तो सुबह इन 4 चीजों को खाना कर सकते हैं शुरू, Weight Gain में मिलेगी मदद 

नींद लें पूरी 

पूरी नींद लेने पर शरीर स्वस्थ रहता है. शरीर को पूरा आराम मिलता है तो व्यक्ति शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहने लगता है. इसीलिए रोजाना 6 से 8 घंटों की नींद जरूर लें. 

वॉक करते रहें 

जब आप वॉक करते हैं तो शरीर के इंचेस कम होते हैं यानी मोटापा कम होने में मदद मिलती है और शरीर फिट नजर आता है. फिट रहने के लिए दिन में कम से कम आधा घंटा जरूर वॉक करें. 

मील्स स्किप ना करें 

अक्सर लोग खाना यह सोचकर नहीं खाते कि ज्यादा खाएंगे तो वजन बढ़ने लगेगा, जबकि होता इससे बिल्कुल उलट है और वजन बढ़ने लगता है. मील्स (Meals) स्किप करने के बजाय हर मील को समय पर लें. बस ध्यान रहे कि आप एक बार में जरूरत से ज्यादा ना खाएं और पोर्शन का ख्याल रखें. 

शरीर को रखें हाइड्रेटेड 

खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. दिनभर में पानी के अलावा आप ताजा फलों या सब्जियों का जूस, नींबू पानी और नारियल पानी भी पी सकते हैं. शरीर स्वस्थ बना रहता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com